बुधवार, अप्रैल 30 2025 | 03:43:08 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / कैम्पा के सहयोग से हो रहा सेरेन्डिपिटी फेस्टिवल 2024 का आयोजन
Campa becomes 'co-powered sponsor' of IPL, joins hands with Jiostar

कैम्पा के सहयोग से हो रहा सेरेन्डिपिटी फेस्टिवल 2024 का आयोजन

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का प्रमुख ब्रांड है कैम्पा

गोवा: भारत के सबसे बड़े बहु-विध कला उत्सव सेरेन्डिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल 2024 ने प्रतिष्ठित घरेलू पेय ब्रांड कैम्पा के साथ साझेदारी की घोषणा की है। कैम्पा, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का प्रमुख ब्रांड है।
सेरेन्डिपिटी आर्ट्स की निदेशक स्मृति राजगढ़िया ने कहा, “यह साझेदारी कला के विकास और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का उदाहरण है।” रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के सीओओ केतन मोदी ने इसे “रचनात्मकता और नई खोजों का उत्सव” बताया।
इस वर्ष फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण “थ्री डीवाज़” कार्यक्रम होगा, जिसमें पद्मश्री अरुणा साईराम, पद्म भूषण उषा उथुप और पद्मश्री शुभा मुद्गल 22 दिसंबर को पहली बार नागल्ली हिल्स कॉन्सर्ट एरीना (पणजी, गोवा) में एक साथ प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा, 17 दिसंबर को ब्लैक स्ट्रैट ब्लूज़ के वॉरेन मेंडोंसा और थर्मल एंड अ क्वार्टर रॉक बैंड अपनी ऊर्जावान संगीत प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
15 से 22 दिसंबर तक गोवा में आयोजित हो रहे इस नौवें संस्करण में 1800 से अधिक कलाकारों की भागीदारी के साथ परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

Check Also

Suven Pharmaceuticals और Cohance Lifesciences के विलय को मिली अंतिम मंजूरी, 1 मई 2025 से होगा प्रभावी

मुंबई/हैदराबाद. Suven Pharmaceuticals Limited (BSE: 543064, NSE: SUVENPHAR), एक अग्रणी कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CDMO), …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *