
नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने रेडमी वाई2 पेश करने की घोषणा की। सेल्फी अनुभव से युक्तवाई सीरीज को युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है। शाओमी ने एमआईयूआई 10 के लॉन्च का भी ऐलान किया। यह इसके ऑपरेटिंग सॉ टवेयर का नवीनतम अपडेट है, जो एक अधिक इमर्सिव फुल स्क्रीन अनुभव के लिए तैयार किया गया है। शाओमी के उपाध्यक्ष मनु जैन ने कहा कि रेडमी वाई2 में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई) द्वारा पावर्ड एक 16 एमपी का फ्रंट कैमरा है, जो पिक्सेल बिनिंग तकनीक और शाओमी के अपने एआई ब्यूटीफाई फीचर्स से सुसज्जित है। रेडमी वाई2 की शुरुआती कीमत 9999 रुपए है। इसमें एक 12 एमपी, 5 एमपी एआई ड्यूल कैमरा भी दिया गया है। 4 जीबी व 64 जीबी वर्जन की कीमत 12,999 रुपए है। रेडमी वाई2 एयरटेल के साथ 1800 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक और 240 जीबी तक मु त डेटा एंव आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करने वालों को 500 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा।
		
Corporate Post News