नई दिल्ली। साल 2020 के फरवरी में सरोगेसी से पैदा हुई एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बेटी गुरुवार को 40 दिन की हो गई है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस मौके पर इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही प्यारा सा नोट लिखा. शिल्पा ने यह भी बताया कि लॉकडाउन (Lockdown) के चलते वह भगवान का आशीर्वाद दिलाने अपनी बेटी को बाहर किसी मंदिर में भी लेकर नहीं जा सकती हैं.
शिल्पा बेटी को नहीं ले जा पाई मंदिर
शिल्पा ने लिखा, ‘आज समिशा शेट्टी ने 40 दिन पूरे कर लिए हैं. एक मां और उसके बच्चे के लिए यह एक मील का पत्थर है, जो हिंदू धर्म में पूजनीय है. रिवाज के मुताबिक, बेटी को घर से पहली बार बाहर निकालकर मंदिर ले जाना था, लेकिन अब चूंकि हालात ऐसे नहीं है, इसलिए घर पर ही बने अपने मंदिर में हम ईश्वर का आशीर्वाद लेंगे.’
Corporate Post News