सकल लिखित प्रीमियम (GWP) में 28% की वार्षिक वृद्धि – उद्योग औसत 7% से चार गुना अधिक, 30 सितंबर 2025 तक सॉल्वेंसी रेशियो 3.33, वित्तीय सलाहकारों की भर्ती में 22% की बढ़ोतरी
जयपुर. श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी (Shriram General Insurance – SGI) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी का सकल लिखित प्रीमियम (GWP) 28% बढ़कर ₹2,045 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष के ₹1,594 करोड़ से अधिक है। यह वृद्धि उद्योग औसत 7% की तुलना में चार गुना अधिक है।
30 सितंबर 2025 तक कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 3.33 रहा, जो नियामक आवश्यकता 1.5 गुना से कहीं अधिक है। सितंबर 2025 तक SGI के 69 लाख सक्रिय पॉलिसीधारक थे, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 63 लाख थी।
कंपनी ने अपने वित्तीय सलाहकार नेटवर्क के विस्तार में भी उल्लेखनीय प्रगति की। इस दौरान 9,482 नए वित्तीय सलाहकार जोड़े गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 97,570 हो गई है। SGI का लक्ष्य वर्ष 2029–30 तक इसे दो लाख तक पहुंचाने का है।
अनिल अग्रवाल, एमडी एवं सीईओ, श्रीराम जनरल इंश्योरेंस ने कहा:
“हमारे मोटर इंश्योरेंस पोर्टफोलियो की निरंतर वृद्धि हमारे ग्राहकों के विश्वास और हमारी नवाचार, विश्वसनीयता एवं उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम ऐसे समाधान प्रदान करते रहेंगे जो हर यात्रा को सुरक्षित और सशक्त बनाएं।”
कंपनी का शुद्ध लाभ 6% बढ़कर ₹269 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹254 करोड़ था। वहीं, निवेश आय (Investment Income) में 18% की वृद्धि दर्ज की गई।
दूसरी तिमाही (Q2 FY26) में मोटर सेगमेंट 26% बढ़ा, जबकि शुद्ध लाभ 3.11% बढ़कर ₹144 करोड़ रहा। निवेश आय में 30.49% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹253 करोड़ तक पहुंच गई।
Corporate Post News