रविवार, अगस्त 03 2025 | 04:59:11 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / भारत में सिंपल एनर्जी ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक स्कूटरों को देगा टक्कर, जानिए क्या हैं फीचर और कीमत

भारत में सिंपल एनर्जी ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक स्कूटरों को देगा टक्कर, जानिए क्या हैं फीचर और कीमत

 

इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर. कंपनी ने अपने फ्लैगशिप .अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर 1,947 रुपए के रिटर्नेबल टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू कर दी है. सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर तमिलनाडु के होसुर में ईवी मेकर के प्लांट में बनाया जाएगा, जिसकी पहले फेज में दस लाख वाहनों की एनुअल प्रोडक्शन कैपेसिटी है. ई-स्कूटर को पहले फेज में कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली,गोवा और उत्तर प्रदेश सहित देश भर के कुल 13 राज्यों में उपलब्ध कराया जाएगा.

सिंपल एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.8 kWh पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है, जिसका वजन 6 किलोग्राम से अधिक है. इसका डिटेचेबल और पोर्टेबल नेचर घरों में ई-स्कूटर की बैटरी को चार्ज करना आसान बना देगा. सिंपल लूप चार्जर 60 सेकंड में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2.5 किमी तक चार्ज करने की कैपेसिटी के साथ आएगा. ईवी कंपनी अगले तीन से सात महीनों में देश भर में 300 से ज्यादा पब्लिक फास्ट चार्जर भी लगाएगी.

सिंपल वन ई-स्कूटर चार कलर ऑप्शन- रेड, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू में आता है. सिंपल वन ई-स्कूटर एथर, हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा और ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देगा.

Check Also

Pre-launch booking of BMW 2 Series Gran Coupe starts, will be launched in India on July 17

BMW 2 Series Gran Coupe की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू, 17 जुलाई को होगी भारत में लॉन्च

New delhi. BMW इंडिया ने अपनी नई दूसरी पीढ़ी की BMW 2 Series Gran Coupe …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *