नई दिल्ली. सोनालीका टाइगर डीआइ-75 4डब्लूडी ट्रैक्टर सबसे उन्नत सीआरडी तकनीक से लैस को लॉन्च किया है। यह ट्रैक्टर मल्टी-स्पीड गियरबॉक्स के साथ नई टेक्निक पर आधारित है। इसकी शुरूआती कीमत 11-11.2 लाख रुपए है। सोनालीका के कार्यकारी निर्देशक रमन मितल ने बताया कि हमारे किसान हर दिन
सराहनीय प्रयास करते हैं और इसलिए हम किसान दिवस पर अपना सबसे उन्नत टाइगर ट्रैक्टर लॉन्च कर रहे हैं।
Corporate Post News