रविवार, नवंबर 02 2025 | 12:23:51 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / सोनालीका ने इंटेलिजेंट वेंटीलेटर सिस्टम पेश किए
Sonalika introduced intelligent ventilator systems

सोनालीका ने इंटेलिजेंट वेंटीलेटर सिस्टम पेश किए

नई दिल्ली। सोनालीका ट्रैक्टर्स (Sonalika Tractors), कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसे वैश्विक संक्रमण से प्रभावित रोगियों के समर्थन के लिए इंटेलिजेंट वेंटीलेटर सिस्टम (intelligent ventilator systems) पेश (introduced) कर रही है। कंपनी ने इन वेंटिलेटर्स (intelligent ventilator systems) कंो विशेष रूप से डिजाइन किया है ताकि सभी एडवांस्ड क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर्स के लिए उपलब्ध इनवेसिव वेंटिलेशन (intelligent ventilator systems) की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

बेहतर है वेंटिलेटर

इस वेंटिलेटर (intelligent ventilator systems) को स्वदेशी रूप से विकसित एक ऑयल-फ्री एयर कंप्रेसर के साथ डिजाइन किया गया है, जो न केवल इस वेंटिलेटर को आईसीयू के बाहर उपयोग करने के लिए आत्मनिर्भर बनाता है। सोनालीका समूह (Sonalika Group) के उपाध्यक्ष अमृत सागर मित्तल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की कल्पना सोनालीका समूह (Sonalika Group) के निदेशक सुशांत सागर मित्तल द्वारा की गई थी और निदेशक विकास अक्षय सांगवान द्वारा लागू किया गया था।

Check Also

BMW Motorrad का जश्न – भारत में BMW S 1000 RR की 1,000 यूनिट्स की बिक्री पूरी

सुपरबाइक का सुपरहिट सफर: रेसिंग प्रेमियों की पहली पसंद बनी BMW S 1000 RR गुरुग्राम. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *