Ernakulam. साउथ इंडियन बैंक ने SIB Power CONSOL नामक नया लोन प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को उनके कई चल रहे लोन को एक ही कम-ब्याज वाले लोन में बदलकर एकसमान EMI का विकल्प देता है। यह सेवा ग्राहकों को ऋण परामर्श (Debt Counselling) प्रदान करती है, जिससे वे अपनी वित्तीय जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से संभाल सकें।
यह सुविधा 30 से 55 वर्ष की उम्र के सैलरीड, स्वयं-नियोजित प्रोफेशनल्स (SEP) और नॉन-प्रोफेशनल्स (SENP) के लिए उपलब्ध है।
क्या है SIB Power CONSOL?
इस योजना के तहत ग्राहक अपने सभी लोन—जैसे होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन और कंज़्यूमर ड्यूरेबल लोन—को एक ही लोन में बदल सकते हैं।
- यह प्रॉपर्टी आधारित लोन है, जिसमें ग्राहक अपना घर या कमर्शियल प्रॉपर्टी मॉर्गेज करके प्रॉपर्टी वैल्यू के 75% तक राशि प्राप्त कर सकते हैं।
- लोन राशि ₹10 लाख से ₹3 करोड़ तक उपलब्ध है।
- कंसोलिडेशन लोन के लिए अधिकतम 15 साल और होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए 30 साल तक की अवधि मिलती है।
- बैंक सीधे ग्राहक के सभी बकाया लोन का भुगतान करेगा और बदले में एक ही EMI तय होगी।
- रिपेमेंट ट्रैक रिकॉर्ड आधारित लेंडिंग, यानी दस्तावेज़ बेहद कम।
- ज़ीरो प्रोसेसिंग फीस इसकी खासियत है।
ग्राहकों को क्या फायदे मिलेंगे?
- एक ही EMI से वित्तीय प्रबंधन आसान
- कम ब्याज दरों के कारण कुल लोन बोझ कम
- लंबी अवधि में आसान पुनर्भुगतान
- प्रॉपर्टी का उपयोग किए बिना बेचने की ज़रूरत नहीं
साउथ इंडियन बैंक की यह पहल लोगों को स्मार्ट और सुविधाजनक वित्तीय समाधान प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Corporate Post News