मुंबई. महिंद्रा ट्रक एंड बस डिवीजन ने आज अपने अद्वितीय और डिसरप्टिव ग्राहक मूल्य प्रस्ताव अधिक माइलेज पाएँ या ट्रक लौटाएं गारंटी की आज घोषणा की। यह गारंटी बीएस6 की उनकी समूची रेंंज, ब्लेजो एक्स हेवी, फ्यूरियो इंटरमीडिएट और फ्यूरियो7 एवं जायो सहित लाइट कमर्शियल ट्रक्स पर लागू है। नई रेंज में फ्यूलस्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ प्रमाणित 7.2रु एमपावर इंजन (एचसीवी) और एमडीआई टेक इंजन (आईएलसीवी), प्रमाणित बॉश आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम के साथ माइल्ड ईजीआर है। कंपनी के ऑटोमोटिव सेक्टर के सीईओ वीजय नाकरा ने यह जानकारी दी।
Corporate Post News