नई दिल्ली. ऑनलाइन कंपनी आर्टिस्ट्री ने लकड़ी के फर्नीचर से लेकर एसेन्ट टुकड़ों तक को लेकर हाल ही में जयपुर से अपने परिचालन की शुरुआत की। इस ऑनलाइन बाजार में फर्नीचर उत्पादों की एक श्रृंखला उपलब्ध है जो बीटन ब्रास आर्टिस्ट्री, लकड़ी की नक्काशी और मूर्तिकला, पत्थर की नक्काशी आदि से लेकर शिल्प की एक बड़ी विविधता के साथ प्रस्तुत हैं। आर्टिस्ट्री के निदेशक अंकुश जैन ने बताया कि आर्टिस्ट्री पूरी तरह से बूटस्ट्रैप है और अब तक इसने अपने कारोबार में पांच मिलियन से अधिक का निवेश किया है।
Tags artistree jaipur artistree starts in jaipur hindi news hindi samachar
Check Also
जोयआलुक्कास के नए शोरूम का उद्घाटन
जयपुर. जोयआलुक्कास ने शनिवार को वैशाली नगर में अपने नए शोरूम की शुरुआत की। इस …