
वेतन विसंगति सहित कई मांगों को लेकर है हड़ताल पर
रोहित शर्मा. अलवर. राज्य इंजीनियर्स एकता मंच की ओर से कनिष्ठ अभियंताओं की वेतन विसंगति को लेकर हड़ताल अभी भी जारी है। इसको लेकर कर्मचारियों ने तय किया है कि अब सभी सामुहिक अवकाश पर रहेेंगे। गौरतलब है कि जल संसाधन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जल ग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग, कृषि विभाग, भू विज्ञान विभाग एवं जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन सहित सभी विभागों के कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की जा रही है। इसको लेकर सरकार को ज्ञापन भी दिया गया परंतु अभी तक मंच को सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। मंच ने अब सामुहिक अवकाश पर जाने का फैसला लिया है।
Corporate Post News