रविवार, मई 12 2024 | 11:28:40 PM
Breaking News
Home / बाजार / रेलवे की भर्ती के लिए अभी भी है मौका

रेलवे की भर्ती के लिए अभी भी है मौका


नई दिल्ली. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने मिनिस्टिरियल और आइसोलेटिड कैटगरी के लिए 1665 वैकेंसी निकाली है। इन सभी खाली पदों के लिए 8 मार्च से 7 अप्रैल 2019 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल 2019 है। ज्यादा जानकारी के लिए indianrailways.gov.in पर जाएं।

Railway Recruitment 2019 : इन पदों पर निकली भर्ती
जूनियर स्टीनोग्राफर (हिंदी / अंग्रेजी), जूनियर ट्रांसलेटर, कर्मचारी और कल्याण निरीक्षक, चीफ लॉ असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, फिंगर प्रिंट एग्जामिनर, हेड कुक, कुक, वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक, फोटोग्राफर, प्रचार निरीक्षक, पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT), ट्रेन्ड ग्रेजुएट शिक्षक (TGT), फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI), सहायक मालकिन, संगीत मालकिन, नृत्य मालकिन, प्रयोगशाला असिस्टेंट / स्कूल।

Railway Recruitment 2019: रेलवे भर्ती 2019: जरूरी तारीख
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख : 7 अप्रैल 2019, 23.59 बजे
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 13 अप्रैल 2019, 23.59 बजे
फाइनल सबमिशन की आखिरी तारीख: 16 अप्रैल 2019
एग्जाम की अंदाजन तारीख : जून- जूलाई 2019।

Railway Recruitment 2019 : पे एंड अलाउंसेस
सातवें वेतन आयोग के हिसाब से : 19900 / 25500 / 35400 / 44900 / 47600।

Railway Recruitment 2019 : फीस
जनरल और OBC : 500
SC/ST/ एक्स सर्विसमैन/ PWBD/ महिला : 250
ये फीस ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों तरह से जमा की जा सकती है।

Railway Recruitment 2019: RRB की ऑफिशियल वेबसाइट
अहमदाबाद – www.rrbahmedabad.gov.in
जम्मू-श्रीनगर – www.rrbjammu.nic.in
अजमेर – www.rrbajmer.gov.in
कोलकाता – www.rrbkolkata.gov.in
इलाहाबाद – www.rrbald.gov.in
मालदा – www.rrbmalda.gov.in
बैंगलोर- www.rrbbnc.gov.in
मुंबई – www.rrbmumbai.gov.in
भोपाल – www.rrbbpl.nic.in
मुजफ्फरपुर – www.rrbmuzaffarpur.gov.in
भुवनेश्वर – www.rrbbbs.gov.in
पटना – www.rrbpatna.gov.in
बिलासपुर – www.rrbbilaspur.gov.in
रांची –www.rrbranchi.gov.in
चंडीगढ़ – www.rrbcdg.gov.in
सिकंदराबाद – www.rrbsecunderabad.nic.in
चेन्नई – www.rrbchennai.gov.in
सिलीगुड़ी – www.rrbsiliguri.org
गोरखपुर – www.rrbgkp.gov.in
त्रिवेंद्रम – www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
गुवाहाटी –www.rrbguwahati.gov.in

Railway Recruitment 2019: एग्जाम पैटर्न
प्रोफेशनल एबिलिटी : 50 नंबर के 50 सवाल
जनरल अवेयरनेस : 15 नंबर के 15 सवाल
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग : 15 नंबर के 15 सवाल
गणित : 10 नंबर के 10 साल
जनरल साइंस : 10 साल से 10 नंबर
हर सही सवाल पर 1 नंबर मिलेगा और हर गलत जबाव पर 1/3 मार्क्स कट जाएगा।

Check Also

Global gold demand remains strong, hitting record high prices

विश्व में सोने की मांग मजबूत बनी हुई है, रिकॉर्ड-स्तर के ऊँचे मूल्य दर्ज हुए

नई दिल्ली : वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की 2024 की पहली तिमाही की गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *