
शुद्धता-स्वच्छता अभियान की हुई शुरूआत
जयपुर. अगस्त माह आते ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है परंतु इसी समय खाद्य पदार्थों में जबरदस्त मिलावट का दौर भी जारी है। तीज के लिए शहर भर में मिलने वाले घेवर में जमकर मिलावट जारी है। शुद्ध घी का बना घेवर में घी से ज्यादा पाम ऑयल और अन्य तेल होता है। इसके लिए कॉरपोरेट पोस्ट न्यूज ने शुद्धता-स्वच्छता अभियान शुरू किया। इसके तहत शहर के नामी दुकानदारों में बनने वाली मिठाई के सेम्पल लेकर चेक किए गए जिसमें मालूम चला कि नामी दुकानदारों द्धारा बेची जाने वाली मिठाई में 50 प्रतिशत भी शुद्धता नहीं है। जनता को जागरूक करने के लिए चलाया गया इस अभियान में हर दुकानदार द्धारा दी जा रही मिठाईयों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट दी जाएगी। इसके साथ ही जल, मिर्ची-मसाले जैसे पदार्थों के बारे में भी रोजाना जानकारी दी जाएगी। विस्तृत रिपोर्ट शुद्धता-स्वच्छता अभियान की वेबसाइट एसएसएराज डॉट कॉम पर देखी जा सकेगी।
Corporate Post News