रविवार, अगस्त 03 2025 | 06:16:56 AM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / 22 फीसदी गिरा चीनी का उत्पादन

22 फीसदी गिरा चीनी का उत्पादन

जयपुर। चीनी के उत्पादन नें बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस साल चीनी का उत्पादन 22 फीसदी कम हुआ है। देश में इस साल चीनी का उत्पादन करीब 150 लाख टन हो चुका है, जो कि पिछले साल की तुलना में 22 फीसदी कम है। वहीं, चीनी निर्यात की बात करें तो चालू सीजन में एक अक्टूबर से लेकर अब तक कुल 30 लाख टन निर्यात के सौदे हुए हैं, जिनमें से 15 लाख टन से ज्यादा चीनी का निर्यात हो चुका है। महाराष्ट्र में उत्पादन में करीब 50 फीसदी की कमी आई है, जबकि यूपी में उत्पादन बढ़ा है।

5 फरवरी तक 15.5 लाख टन चीनी का निर्यात

नेशनल फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर फैक्टरीज की ओर से यह जानकारी दी है।उन्होंने बताया कि भारत ने चालू सीजन में पांच फरवरी 2020 तक 30 लाख टन चीनी निर्यात के सौदे किए हैं, जिनमें से 15.5 लाख टन चीनी का निर्यात हो चुका है। इसमें 7.5 लाख टन कच्ची चीनी का निर्यात हुआ है। एनएफसीएसएफ द्वारा जारी चीनी उत्पादन के आंकड़ों के अनुसार, चालू गन्ना पेराई सीजन 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) में चार फरवरी तक देश में चीनी का कुल उत्पादन 149.25 लाख टन हुआ है जोकि पिछले साल 2018-19 की समान अवधि के उत्पादन 191.80 लाख टन से 22.18 फीसदी कम है।

Check Also

श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने लॉन्च किए नई पीढ़ी के 5 क्रॉप प्रोटेक्शन एवं स्पेशलटी प्लांट न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स

नई दिल्ली: डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के प्रभाग श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने फसलों की सुरक्षा एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *