गुरुवार, मई 01 2025 | 06:59:44 PM
Breaking News
Home / बाजार / बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के ई कॉमर्स पोर्टल पर मिलेंगे स्वदेशी उत्पाद
Swadeshi products to be found on Baba Ramdev's Patanjali Ayurved's e-commerce portal

बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के ई कॉमर्स पोर्टल पर मिलेंगे स्वदेशी उत्पाद

नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने स्वदेशी उत्पादों (Swadeshi products) की पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल (e-commerce portal) को शुरू करने का निर्णय लिया है। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) ने स्वदेशी उत्पादों की बिक्री के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल (e-commerce portal) लॉन्च करने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के इस ई-कॉमर्स पोर्टल को आर्डर मी (OrderMe) के नाम लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पोर्टल पर पतंजलि के स्वदेशी उत्पादों के अलावा अन्य स्वदेशी उत्पाद भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

पोर्टल पर चिकित्सकों से मुफ्त सलाह भी ले सकेंगे ग्राहक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्राहकों के द्वारा ऑर्डर किए जाने के कुछ ही घंटे में उन्हें मुफ्त में होम डिलिवरी (Patanjali product home delivery) मिल जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उपभोक्ताओं को इस पोर्टल के ऊपर चिकित्सा सलाह भी बिल्कुल मुफ्त में मिलेगी। पतंजलि से जुड़े करीब 1,500 चिकित्सकों से ग्राहक सलाह ले सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने के अंत तक पोर्टल को लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढें : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही होगी बिक्री : शाह

स्वदेशी को बढ़ावा देना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के सीईओ आचार्य बालकृष्ण (CEO Acharya Balakrishna) ने इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) द्वारा स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील पर हम इस ओर अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आर्डरमी पोर्टल (OrderMe Portal) पर सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की बिक्री की जाएगी। उन्होंने कहा कि पतंजलि (Patanjali Ayurved’s) स्वदेशी उत्पादों (Swadeshi products) की सप्लाई लोगों में ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए काफी समय से स्थानीय रिटेलर्स और छोटे दुकानदारों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अन्य स्वेदशी उत्पादों (Swadeshi products) को भी इस पोर्टल के ऊपर जगह दी जाएगी।

Check Also

Action will be taken against banks and NBFCs which force insurance along with home loans

होम लोन के साथ जबरन बीमा चेपने वाली बैंकों और एनबीएफसी पर गिरेगी गाज

नई दिल्ली. नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) ने होम लोन देने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *