शनिवार , मई 04 2024 | 09:14:58 PM
Breaking News
Home / राजकाज / केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही होगी बिक्री : शाह
Only indigenous products will be sold on central armed police forces canteens: Amit Shah

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही होगी बिक्री : शाह

जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बताया कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) (central armed police forces) की कैंटीनों (canteens) पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों (indigenous products) की ही बिक्री (sold) होगी। दरअसल, कल प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स (भारत में बने उत्पाद) (Local Products) उपयोग करने की एक अपील की थी जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में बने उत्पाद उपयोग की की थी अपील

अमित शाह ने कहा, “आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कैंटीनों (central armed police forces canteens) पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों (indigenous products) की ही बिक्री होगी। 01 जून 2020 से देशभर की सभी सीएपीएफ कैंटीनों (central armed police forces canteens) पर यह लागू होगा। इससे लगभग 10 लाख सीएपीएफ कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे।” शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स (भारत में बने उत्पाद) उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

देश पांच साल में बन सकता है आत्मनिर्भर

उन्होंने कहा, “अगर हर भारतीय (Indian) भारत (स्वदेशी) में बने उत्पादों का उपयोग करने की प्रतिज्ञा करता है, तो देश पांच साल में आत्मनिर्भर बन सकता है।”

2,800 करोड़ रुपये सालाना के उत्पाद बेचती हैं सीएपीएफ कैंटीन

सीएपीएफ – सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनएसजी और असम
राइफल्स – कैंटीन मिलकर लगभग 2,800 करोड़ रुपये सालाना के उत्पाद बेचती हैं।

Check Also

The expansion of new airports will increase the scope of regional flight

राजस्थान में नागरिक उड्डयन सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर हुई विस्तृत चर्चा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के साथ राजस्थान सरकार के शीर्ष अधिकारियों की मुलाकात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *