बेंगलुरु| कॉइनस्विच, स्टार्टअप कर्नाटक तथा बैंगलोर साउथ से सांसद – तेजस्वी सूर्या की संयुक्त पहल – ‘बिल्डिंग फ्यूचर सिटीज़’ का बेंगलुरु में सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस पहल को सिकोइया इंडिया कैपिटल का सहयोग मिला। भारत के 1.2 बिलियन लोग रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी में अनेक समस्याओं का सामना करते हैं । इन समस्याओं के ब्लॉकचेन-आधारित समाधानों की पहचान करने हेतु और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित 24 घंटे के इस हैकाथॉन में ‘टाउनस्क्वायर’ को विजेता घोषित किया गया। हैकाथॉन में देश भर के विभिन्न ब्लॉकचेन निर्माताओं और प्रवर्तकों द्वारा 2,200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।
इस पुरस्कार समारोह में बैंगलोर साउथ से सांसद, तेजस्वी सूर्या ने कहा कि, “किसी भी देश की प्रगति के लिए, उसे सच्चे अर्थों में एक सुपरपावर बनने के लिए बुनियादी तकनीकों और उभरती तकनीकों में निवेश करने की नीतिगत आवश्यकता का कोई विकल्प नहीं है।”
कॉइनस्विच के को-फाउंडर और सीओओ, विमल सागर तिवारी ने कहा कि, “देश के विभिन्न भागों से युवा निर्माताओं को लोगों के वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल करने वाले ब्लॉकचेन समाधानों को विकसित करते देखना काफी प्रेरणादायक था। हमें यकीन है कि इस हैकाथॉन से नवाचार का एक नया युग आरम्भ होगा जिसकी बदौलत हम ब्लॉकचेन-संचालित भारत का लक्ष्य हासिल करेंगे।”
Corporate Post News