गुरुवार, जुलाई 31 2025 | 10:05:52 AM
Breaking News
Home / रीजनल / श्रीराम मंदिर प्रबंध समिति का द्विवार्षिक चुनाव निर्विरोध संपन्न, जुगलकिशोर पारिक बने अध्यक्ष

श्रीराम मंदिर प्रबंध समिति का द्विवार्षिक चुनाव निर्विरोध संपन्न, जुगलकिशोर पारिक बने अध्यक्ष

जयपुर. मंगलम आनन्दा स्थित श्रीराम मंदिर प्रबंध समिति की साधारण सभा और द्विवार्षिक चुनाव रविवार को क्लब हाउस में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए। समिति के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए आयोजित चुनाव में सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। इससे पूर्व, 9 मई को कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि साधारण सभा 8 जून को आयोजित की जाएगी, जिसमें द्विवार्षिक चुनाव होंगे। इस बैठक में सर्वसम्मति से श्री संजय आर्य को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। चुनाव प्रक्रिया उन्हीं की देखरेख में पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से पूरी की गई। समिति के नए अध्यक्ष जुगलकिशोर पारिक, सचिव राकेश भटनागर, और कोषाध्यक्ष जेपी गुप्ता निर्विरोध रूप से चुने गए। तीनों पदों के लिए किसी अन्य सदस्य ने नामांकन नहीं किया, जिस कारण सभी उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुने गए।
पूर्व कोषाध्यक्ष अरुण चौधरी ने नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष जेपी गुप्ता को समिति के समस्त वित्तीय दस्तावेज और खाते सौंपते हुए भविष्य की ज़िम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। सभा एवं चुनाव के अवसर पर संरक्षकगण अशोक गर्ग, अशोक गुप्ता, सुनील गुप्ता, लक्ष्मी विष्णोई, देवेन्द्र श्रीवास्तव, अनिता गोयल, रामबाबू खंडेलवाल, गायत्री शर्मा, अजय चुग, रवि माथुर, ऋतु उपाध्याय, अर्चना नरुका, सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए समिति के भावी कार्यों के लिए सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया। नवगठित समिति ने आश्वस्त किया कि श्रीराम मंदिर से जुड़ी सभी गतिविधियाँ पूर्ण पारदर्शिता, धार्मिक मर्यादा और समाजहित को ध्यान में रखते हुए संचालित की जाएंगी

Check Also

एचएंडएच एल्युमीनियम प्राइवेट लिमिटेड ने गुजरात के राजकोट में भारत के सबसे बडे सोलर पैनल फ्रेम प्लांट का उद्घाटन किया

भारत सरकार के माननीय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने 4 जुलाई, 2025 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *