बुधवार, जुलाई 09 2025 | 08:39:06 PM
Breaking News
Home / राजकाज / गोवा भूमि घोटाला: मास्टरमाइंड रोहन हरमलकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार, 14 दिन की ईडी कस्टडी में भेजा गया

गोवा भूमि घोटाला: मास्टरमाइंड रोहन हरमलकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार, 14 दिन की ईडी कस्टडी में भेजा गया

पणजी। 03 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED), पणजी क्षेत्रीय कार्यालय ने गोवा में बड़े भूमि घोटाले के मास्टरमाइंड में से एक रोहन हरमलकर को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी को 04 जून 2025 को माननीय विशेष न्यायालय (PMLA), मापसा में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 14 दिन की ईडी हिरासत (18 जून 2025 तक) में भेज दिया गया।

 

यह कार्रवाई गोवा पुलिस द्वारा IPC की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की गई जांच का हिस्सा है। आरोप है कि रोहन हरमलकर और अन्य ने जाली दस्तावेज़ बनाकर, पहचान बदलकर, और राजस्व अभिलेखों में हेरफेर कर सैकड़ों वर्गमीटर जमीन को गलत तरीके से बेच डाला।

 

प्रवर्तन निदेशालय की जांच में सामने आया है कि रोहन हरमलकर इस भूमि घोटाले का मुख्य षड्यंत्रकर्ता है। उसने कई संपत्तियों के फर्जी बिक्री पत्र, जाली सरकारी स्टांप और वसीयत के नकली दस्तावेज तैयार कर वैध उत्तराधिकारियों का रूप धरकर जमीन हथियाई।

 

ईडी ने पहले 24 अप्रैल 2025 को गोवा के अंजुना, अर्पोरा और असगांव (बर्देज तालुका) जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में फैली लाखों वर्गमीटर की कीमती जमीनों के फर्जी हस्तांतरण से जुड़े अभियुक्त दस्तावेज जब्त किए थे। इस दौरान रोहन हरमलकर फरार था, जिसे अब गिरफ़्तार कर लिया गया है। ईडी की पूछताछ और जांच अभी भी जारी है।

Check Also

ओडिशा हाईकोर्ट का फैसला: मृत खाताधारक से पैसा निकलवाने के मामले में निकाले गए कर्मचारी को मिला मुआवजा

New Delhi. ओडिशा हाईकोर्ट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा निकाले गए एक कर्मचारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *