रविवार, अगस्त 03 2025 | 04:32:16 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / सूचकांकों में बढ़ा सुरक्षित शेयरों का दबदबा
The dominance of safe shares increased in the indices

सूचकांकों में बढ़ा सुरक्षित शेयरों का दबदबा

मुंबई। कोविड-19 महामारी के बाद शेयर बाजार में मची बिकवाली से मानक सूचकांकों की आंतरिक संरचना (भारांश) में भी बदलाव हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी 50 सूचकांक में सुरक्षित समझे जाने वाले क्षेत्रों का दबदबा बढ़ा है, जबकि आर्थिक हालात पर निर्भर रहने वाले बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र (एनबीएफसी), धातु एवं खनन कंपनियों और वाहन कंपनियों के शेयरों का जज्बा कमजोर पड़ गया है।

एमएफसीजी, सॉफ्टवेयर सर्विसेस और दवा कंपनियों का भारांश सर्वोच्च स्तर पर

निवेश के लिहाज से सुरक्षित समझे जाने वाले तीन प्रमुख क्षेत्रों एमएफसीजी, सॉफ्टवेयर सर्विसेस और दवा कंपनियों का संयुक्त भारांश इस समय पिछले तीन वर्षों के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है। दिसंबर 2019 और दिसंबर 2017 के अंत में इनका भारांश क्रमश: 26.8 प्रतिशत और 25.3 प्रतिशत था।

एफएमसीजी और दवा कंपनियों को सर्वाधिक फायदा

एफएमसीजी और दवा कंपनियों को सर्वाधिक फायदा हुआ है। कुल मिलाकर एफएमसीजी खंड की अब पांच कंपनियां- हिंदुसतान यूनिलीवर (एचयूएल), आईटीसी, एशियन पेंट्स, नेस्ले और ब्रिटानियां-अब बेंचमार्क सूचकांक  में शुमार हो गई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक इस समय सुरक्षित दांव लगाना चाहते हैं और ऐसे शेयरों में निवेश करना चाहते हैं, जिन पर प्रतिकूल हालात में अपेक्षाकृत कम चोट पड़ती है।

इन पर खेल सकते हैं दांव

आईआईएफएल के चेयरमैन निर्मल जैन ने कहा,’हालांकि दूसरे शेयर भी निवेश के लिए माकूल लग रहे हैं, लेकिन निवेशक अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित क्षेत्रों में निवेश करना चाहेंगे।’ जैन ने कहा कि इन शेयरों के अलावा निवेशक निजी क्षेत्र के बैंकों, मजबूत वित्तीय कंपनियों, बीमा, दवा और कुछ चुनिंदा सूचना-प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों पर भी दांव खेल सकते हैं।

Check Also

Reliance Industries continues to dominate the 'Fortune Global 500' list, retains top position in India

‘फार्च्यून ग्लोबल 500’ लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज का दबदबा कायम, भारत में शीर्ष स्थान पर बरकरार

रिलायंस लिस्ट में 88वें स्थान पर, पहले 100 में LIC भी नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *