रविवार, नवंबर 02 2025 | 09:09:23 PM
Breaking News
Home / राजकाज / मंत्री ने पूछा-क्यों नहीं बिक रही कार? जवाब मिला-नोटबंदी सरकार!

मंत्री ने पूछा-क्यों नहीं बिक रही कार? जवाब मिला-नोटबंदी सरकार!

ठाकुर ने पूछा कि सरकार और आरबीआई की ओर से कदम उठाए जाने और मैन्यूफैक्चरर्स की ओर से डिस्काउंट के बाद भी गाड़ियों मांग उठ क्यों नहीं रही. क्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग में कमी है यह घरेलू मांग में कमी है. क्या लोग आजकल कैब में चल रहे हैं या फिर लोगों ने बीएस-VI मानकों का लागू होने का इंतजार कर रहे हैं…

नई दिल्ली। देश में गाड़ियों की बिक्री कम होने की वजह जानने की कोशिश कर रहे वित्त राज्य मंत्री को खरी-खरी सुननी पड़ी. ऑटो कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन यानी ACMA के एक इवेंट में जब वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मैन्यूफैक्चरर्स से पूछा कि गाड़ियों की बिक्री कम क्यों रही है तो इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधि ने कहा कि ऐसा नोटबंदी की वजह से हुआ|

बड़े डिस्काउंट के बावजूद गाड़ियों की बढ़ क्यों नहीं रही बिक्री

6 सितंबर को ACMA के एक इंवेंट में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऑटो इंडस्ट्री की कंपनियों के प्रतिनिधियों से पूछा कि सरकार और आरबीआई की पहलकदमियों और मैन्यूफैक्चरर्स की ओर से दिए जा रहे बड़े डिस्काउंट के बावजूद गाड़ियों की बिक्री बढ़ क्यों नहीं रही है? इस पर जीएस ऑटो लुधियाना के जसबीर सिंह ने चिल्लाते हुए कहा कि यह नोटबंदी के बाद का नतीजा है. लोगों के पास पैसे नहीं है. हालांकि ठाकुर उनकी बात सुन कर शांत रहे. वह बार-बार उन्हें थैंक्यू बोलते सुने गए.

https://www.corporatepostnews.com/there-will-not-be-a-better-chance-of-buying-a-car-these-companies-are-giving-huge-discounts/ कार खरीदने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा, ये कंपनियां दे रही हैं भारी डिस्काउंट

कुछ और सवाल पूछे

बाद में ठाकुर ने पूछा कि सरकार और आरबीआई की ओर से कदम उठाए जाने और मैन्यूफैक्चरर्स की ओर से डिस्काउंट के बाद भी गाड़ियों मांग उठ क्यों नहीं रही. क्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग में कमी है यह घरेलू मांग में कमी है. क्या लोग आजकल कैब में चल रहे हैं या फिर लोगों ने बीएस-VI मानकों का लागू होने का इंतजार कर रहे हैं? ठाकुर ने कुछ और सवाल पूछ कर ऑटो इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से कार की बिक्री में कमी की वजह पूछी.

Check Also

प्रधानमंत्री द्वारा माही परमाणु बिजली घर बांसवाड़ा शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव हुआ प्रसारण

प्रधानमंत्री द्वारा माही परमाणु बिजली घर बांसवाड़ा शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव हुआ प्रसारण डूंगरपुर। 25 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *