गुरुवार, मई 01 2025 | 08:21:58 AM
Breaking News
Home / बाजार / द यूपीएस फाउंडेशन की 1 मिलियन डॉलर की मदद

द यूपीएस फाउंडेशन की 1 मिलियन डॉलर की मदद

नई दिल्ली। द यूपीएस फाउंडेशन (The UPS Foundation) ने भारत में फैलती कोविड-19 की महामारी से लडऩे के लिए एक मिलियन डॉलर की मदद देने की घोषणा की है। यह मदद इमरजेंसी फंडिंग, इन-काईंड परिवहन के आवागमन और तकनीकी विशेषज्ञता के रूप में दी जाएगी, ताकि आपात राहत एवं सामरिक सहयोग पहुंचाया जा सके। सोशल इंपैक्ट एवं द यूपीएस फाउंडेशन (The UPS Foundation) की प्रेसिडेंट निक्की क्लिफ्टन ने कहा, ‘द यूपीएस फाउंडेशन (The UPS Foundation) कोविड-19 से प्रभावित समुदायों की सेहत में सुधार के लिए समर्पित है और हम अपनी साझेदारियों, अपने संसाधनों एवं अपनी लॉजिस्टिक्स की विशेषज्ञता द्वारा भारत के कष्ट को कम करने में मदद देना चाहते हैं।

दो अस्थायी कोविड-19 केयर सेंटर शुरू किया जाना शामिल

द यूपीएस यूनिसेफ, केयर, द साल्वेशन आर्मी, द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ  रेड क्रॉस एवं रेड क्रेसेंट सोसायटी, एमएपीए मेडशेयर, रोटरी क्लब, यूएस चैंबर फाउंडेशन आदि सहित अनेक सामरिक साझेदारों के साथ समन्वय में काम कर रहा है ताकि भारत में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स, वैंटिलेटर्स, नेबुलाइर्स, रेस्पिरेटरी सप्लाई, पीपीई, कोविड-19 टेस्ट किट्स तथा एंटीवायरल मेडिकेशन सहित महत्वपूर्ण मेडिकल सप्लाई की व्यवस्था हो सके। द यूपीएस फाउंडेशन (The UPS Foundation) द साल्वेशन आर्मी और केयर को इमरजेंसी फंडिंग भी दे रहा है। केयर भारत में स्वास्थ्य व्यवस्था में बिहार राज्य का सहयोग कर रहा है। इस सहयोग के तहत दो अस्थायी कोविड-19 केयर सेंटर शुरू किया जाना शामिल है तथा पांच इंटेंसिव केयर सेंटर्स शुरू किए जाएंगे।

रद्द हुआ आईपीएल, 3,000 करोड़ रुपये का बिगड़ा खेल

Check Also

SBI report reveals, US tariffs have negligible impact on India

एसबीआई की रिपोर्ट में खुलासा, यूएस टैरिफ का भारत पर असर न के बराबर

नई दिल्ली। सोमवार को ‘एसबीआई रिसर्च’ की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक भारत पर यूएस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *