बुधवार, सितंबर 17 2025 | 03:58:00 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / टिकटॉक ने गोआइबिबो से साझेदारी की

टिकटॉक ने गोआइबिबो से साझेदारी की

नई दिल्ली| अग्रणी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने गोआइबिबो से साझेदारी की। इसके तहत यूजर्स को शानदार ट्रैवल पैकेज ऑफर किए गए। टिकटॉक ने कई नए फीचर्स ऐड किए। वीकेंड पर टिकटॉक ने ऑग्युमेंटेड रिएलटी की मदद से ऑफ लाइन एक्सपीरियंस जोन बनाया। इससे यूजर्स को विशेष फीचर्स के साथ दिवाली की मुबारकबाद देने के लिए पर्सनलाइज्ड और अनोखे विडियो बनाने का मौका मिला। टिकटॉक के 1500 से ज्यादा लोकप्रिय क्रिएटर्स सामने आए।

जेनेलिया देशमुख, रणविजय सिंह, कपिल शर्मा ने भी किया विश

साथ ही जैकलीन फर्नाडीस, रितेश और जेनेलिया देशमुख, रणविजय सिंह, कपिल शर्मा समेत 50 से ज्यादा सिलेब्रिटीज ने भी इस मौके पर ज्पाज्वायूजर्स को विश करने के लिए विडियोज शेयर किए। इस कैंपेन के एक हिस्से के तौर पर सबसे ज्यादा क्रिएटिव ग्रीटिंग्स वाले यूजर्स को गो कैश-कूपन, गोइबिबो की ओर से घरेलू और इंटरनेशनल ट्रैवल पैकेज प्रदान दिए गए। इस कैंपेन में 15 मिलियन यूजर्स ने हिस्सा लिया और 1.5 मिलियन यूजर्स को गो कैश कूपन प्रदान किए गए।

Check Also

साउथ इंडियन बैंक ने शुरू की डिजिटल लोन सुविधा – म्यूचुअल फंड पर मिलेगा लोन

कोच्चि. साउथ इंडियन बैंक ने ग्राहकों के लिए नई डिजिटल सुविधा ‘लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *