
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत, चीन और रूस की आलोचना की है. ट्रंप ने कहा, ”भारत, रूस और चीन जैसे देशों में अच्छी हवा और पानी तक नहीं हैं. विश्व के पर्यावरण को लेकर ये देश अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभाते हैं और न ही इन देशों को इस ज़िम्मेदारी का अहसास है. इन देशों में प्रदूषण और सफ़ाई को लेकर को सोच नहीं है.” ब्रिटिश चैनल आईटीवी को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने ये बातें कही हैं. ट्रंप ने कहा, ”अमरीका दुनिया के सबसे स्वच्छ देशों में से एक है. ये बात आंकड़ों में भी साबित हुई है. हालात बेहतर ही हो रहे हैं. वहीं भारत, चीन और रूस जैसे देशों को स्वच्छता और प्रदूषण की समझ तक नहीं है.” ट्रंप ने कहा, ”भारत समेत कई देशों में बहुत अच्छी हवा भी नहीं है. न ही बहुत साफ पानी. अगर आप कुछ शहरों में जाएं…मैं इन शहरों का नाम नहीं लूंगा लेकिन मैं ले सकता हूं. इन शहरों में जाने पर आप सांस तक नहीं ले सकते.”
Corporate Post News