शुक्रवार, मई 02 2025 | 07:00:10 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / टीवीएस मोटर की अप्रैल बिक्री शून्य
TVS Motor's April Sales Zero

टीवीएस मोटर की अप्रैल बिक्री शून्य

नई दिल्ली। देश की बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर की अप्रैल में घरेलू बिक्री शून्य रही। हालांकि, कंपनी 8,134 दोपहिया वाहनों का निर्यात करने में सफल रही। इसकी जानकारी कंपनी ने दी। कंपनी ने अपने बयान में कहा, “चेन्नई पोर्ट पर परिचालन फिर से शुरू होने के बाद मार्च के स्टाक से हमने 8,134 दोपहिया और 1,506 तीन-पहिया वाहनों को अत्यधिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए निर्यात कर दिया।”

लॉकडाउन के कारण कारखाने और व्यवसाय बंद

कोरोनावायरस महामारी के कारण बड़े पैमाने पर उद्योग जगत में आर्थिक उथल-पुथल मची हुई है। क्योंकि लॉकडाउन के कारण कारखाने और व्यवसाय बंद हैं, इस मौजूदा स्वास्थ्य संकट के बीच उपभोक्ता भावना भी प्रभावित हुई है। बयान में कहा गया है, “टीवीएस मोटर कंपनी राज्य के दिशानिर्देशों के अनुसार परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए कमर कस रही है और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी एहतियातन उपाय कर रही है।”

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत राजस्थान में 675 ई-बसें संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला

Jaipur. भारत के बी2जी, बी2बी और बी2सी सेक्टरों में अग्रणी यात्री बस सेवा कंपनियों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *