रविवार, अगस्त 03 2025 | 12:24:36 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / उड़ान ने इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेताओं को सक्षम बनाया
UDAAN enabled electronics vendors

उड़ान ने इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेताओं को सक्षम बनाया

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उड़ान (UDAAN e-commerce platform) ने वर्ष 2020 में 400 से अधिक विक्रेताओं को 1 करोड़ रुपए के इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बिक्री करने में सक्षम किया। प्लेटफार्म (UDAAN e-commerce platform) नें वर्ष 2020 में इलेक्ट्रोनिक्स कैटेगरी के अंतर्गत 1.13 लाख से अधिक नये यूजर्स को भी जोड़ा। इस अवधि के दौरान, उड़ान (UDAAN e-commerce platform) ने 12,000 पिन कोड से मिले 53 लाख ऑर्डर्स की आपूर्ति करने के लिए 16 करोड़ से अधिक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भेजे।

कोरोना महामारी के कारण वर्क-फ्रॉम-होम का चलन बढ़ा

उड़ान के हेड (इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी) हृषिकेश थीटे (Head of Udaan (Electronics Category) Hrishikesh Thete) ने कहा कि कोरोना महामारी (Corona epidemic) के कारण वर्क-फ्रॉम-होम (Work-from-home) का चलन बढ़ा और कई कामकाजी प्रोफेशनल्स टियर 2 और 3 शहरों में स्थित अपने घर लौट गए। इसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश के शहरों से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए बड़ी मात्रा में ऑर्डर्स मिले, जिसके बाद पश्चिम बंगाल, असम और बिहार के शहर आते हैं। वर्ष 2020 के दौरान प्लेटफॉर्म पर 12 करोड़ से अधिक एक्सेसरीज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स तथा एक करोड़ मोबाइल फोन बेचे गए।

उड़ान पर विक्रेताओं ने किया एक करोड़ का कारोबार

Check Also

Reliance Industries continues to dominate the 'Fortune Global 500' list, retains top position in India

‘फार्च्यून ग्लोबल 500’ लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज का दबदबा कायम, भारत में शीर्ष स्थान पर बरकरार

रिलायंस लिस्ट में 88वें स्थान पर, पहले 100 में LIC भी नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *