गुरुवार , अप्रेल 18 2024 | 07:15:08 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / उड़ान पर विक्रेताओं ने किया एक करोड़ का कारोबार
Sellers did business of one crore on the flight

उड़ान पर विक्रेताओं ने किया एक करोड़ का कारोबार

नई दिल्ली। व्यवसायों पर महामारी (Covid-19 pandemic) और इसके प्रभाव के बावजूद भारत के सबसे बड़े बिजनेस-टू-बिजनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उड़ान (e-commerce platform udaan) ने 2020 में लाइफस्टाइल कैटेगरी के अंतर्गत 250 से अधिक विक्रेताओं को एक करोड़ रुपए की बिक्री करने में सक्षम किया। उड़ान के लाइफस्टाइल (udaan lifestyle) बिजनेस जिसमें कपड़े, एक्सेसरीज तथा फुटवेयर्स शामिल हैं ने 26 लाख ऑर्डर्स के अंतर्गत 23 करोड़ प्रोडक्ट्स को भारत में उपस्थित 20 प्रतिशत लाइफस्टाइल रिटेलर्स तक पहुंचाया। वर्ष 2020 के दौरान उड़ान (udaan lifestyle) पर लगभग 90 लाख टी-शट्र्स, 40 लाख जींस के जोड़े, 30 लाख कुर्तियां, 40 लाख शट्र्स और 35 लाख से अधिक मैट्स, मौजों और ब्लॉजेस की बिक्री हुई।

अनलॉक के बाद मांग में बढ़ोतरी

उड़ान (udaan lifestyle) के हेड (लाइफस्टाइल बिजनेस) कुमार सौरभ ने बताया कि महामारी के दौरान रिटेलर्स और मैन्युफेक्चरर्स ने बड़े पैमाने पर डिजिटल को अपनाया, जिसके परिणामस्वरूप अनलॉक के बाद मांग में बढ़ोतरी हुई। यह स्पष्ट रूप से लाइफस्टाइल व्यवसाय में विशाल क्षमता को उजागर करता है। हम विशिष्ट रूप से ई-कॉमर्स और इंटरनेट-स्केल के लाभों को अपने भागीदारों तक समुचित रूप से पहुंचाने में सक्षम रहे हैं। यह देश में टेक्नोलॉजी का लाभ उठाते हुए ट्रेड इकोसिस्टम को पूरी तरह से बदलने की हमारी दूरदर्शिता के अनुरूप है।

Check Also

वेस्टर्न डिजिटल ने सीसीटीवी स्टोरेज के फीचर्स के बारे में बताया

जयपुर, 27 फरवरी 2024 : सीसीटीवी एप्लीकेशंस के विकसित होते परिवेश में सिक्योरिटी के लिए पारंपरिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *