शुक्रवार, सितंबर 19 2025 | 12:04:33 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / यूग्रो कैपिटल को प्रोफेक्टस कैपिटल अधिग्रहण पर आरबीआई की मंजूरी
Ugro Capital gets RBI approval to acquire Profectus Capital

यूग्रो कैपिटल को प्रोफेक्टस कैपिटल अधिग्रहण पर आरबीआई की मंजूरी

मुंबई. यूग्रो कैपिटल लिमिटेड (NSE: UGROCAP | BSE: 511742), जो एमएसएमई लेंडिंग पर केंद्रित एक अग्रणी डेटा-टेक एनबीएफसी है, ने घोषणा की है कि कंपनी को प्रोफेक्टस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड के 100% शेयरहोल्डिंग के अधिग्रहण के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी 17 सितंबर 2025 को प्राप्त हुई।

 

कंपनी ने कहा कि यह ट्रांजैक्शन 31 अक्टूबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद प्रोफेक्टस कैपिटल, यूग्रो कैपिटल की सहायक कंपनी बन जाएगी और 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी विलय के लिए आवेदन किया जाएगा।

 

इस अधिग्रहण से यूग्रो को 29% की एयूएम (AUM) वृद्धि मिलेगी, सुरक्षित एसेट मिक्स मजबूत होगा और पोर्टफोलियो में विविधता आएगी। खासकर स्कूल फाइनेंसिंग में ₹2,000 करोड़ से अधिक के अवसर खुलेंगे, जबकि Secured LAP, मशीनरी फाइनेंस और सप्लाई चेन फाइनेंस में तालमेल बनेगा। अनुमान है कि इस विलय से कंपनी को ₹115 करोड़ की लागत बचत और लगभग ₹150 करोड़ का अतिरिक्त मुनाफा होगा, जिससे आरओए (ROA) में 0.6–0.7% की वृद्धि होगी।

 

यूग्रो कैपिटल के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री शचिन्द्र नाथ ने कहा, “आरबीआई की मंजूरी हमारी रणनीति को मान्यता देती है और भारत के स्मॉल बिज़नेस क्रेडिट गैप को पूरा करने के हमारे मिशन को और गति देती है। प्रोफेक्टस का पोर्टफोलियो और यूग्रो की डेटा-टेक क्षमता मिलकर अधिक लाभप्रदता, उच्च सुरक्षित लेंडिंग और एमएसएमई क्षेत्र में समावेशी विकास सुनिश्चित करेंगे।”

₹1,400 करोड़ के इस ऑल-कैश डील के बाद, यूग्रो और प्रोफेक्टस का संयुक्त एयूएम ₹15,000 करोड़ से अधिक हो जाएगा और यह मिलकर देशभर में 2 लाख से ज्यादा एमएसएमई की सेवा करेंगे।

 

Check Also

'Vantara' saved three African elephants on Diwali

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त एसआईटी ने वनतारा को दी क्लीन चिट

नई दिल्ली. वनतारा मामले की जाँच कर रही सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त एसआईटी ने गुजरात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *