कोलकाता। विक्रम सोलर (Vikram Solar) ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गज साईबाबा वुटुकुरी (Vutukuri) को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा किया है। ज्ञानेश चौधरी कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में अपने पद पर बनें रहेंगे। वुटुकुरी (Vutukuri) की नियुक्ति के साथ चौधरी एक अधिक रणनीतिक भूमिका निभाएंगे, जिसमें पोर्टफोलियो विविधीकरण, प्रमुख रणनीतिक पहल और भविष्य के उपक्रम शामिल हैं।
व्यापक अनुभव
वुटुकुरी की नियुक्ति के बारे में बोलते हुए विक्रम सोलर के प्रबंध निदेशक ज्ञानेश चौधरी ने कहा साईं का ज्ञान और अनुभव विक्रम सोलर के लिए एक बहुत ही मूल्यवान संपत्ति होगी। सौर विनिर्माण, कॉर्पोरेट मामलों और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उनका व्यापक अनुभव पुनः नवीकरण क्षेत्र में हमारे नेतृत्व की स्थिति को और मजबूत बनाने में मदद करेगा।
Corporate Post News