28 फरवरी को की शिकायत
प्रिया ने अपने पति सचिन और उनके परिवार के खिलाफ 7 पन्नों की शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें 2008 में शादी होने के बाद से ही उपजी सभी समस्याओं का जिक्र किया गया है। पुलिस को उनकी शिकायत 28 फरवरी को रात 9 बजे मिली। प्रिया ने कहा कि, “मेरे नाम पर जो संपत्तियां हैं, सचिन ने उन्हें अपने नाम पर स्थानांतरित करने का दबाव बनाया। जब मैंने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसने मुझे भी शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। “
बहन का भी यौन उत्पीड़न का आरोप
माडीवाला सहायक पुलिस आयुक्त कारी बसवनगौड़ा ने पुष्टि करते हुए कहा , “सचिन बंसल की पत्नी ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।” प्रिया ने एफआईआर में कहा , “मेरी और सचिन की शादी चंडीगढ़ में एक मैरिज ब्यूरो के जरिए हुई थी, यह अरेंज मैरिज थी। शादी तय होने के बाद ही सचिन के माता-पिता ने दहेज की मांग शुरू कर दी थी।” प्रिया ने सचिन पर यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी बहन का भी दिल्ली में यौन उत्पीड़न किया था।
Corporate Post News