गुरुवार, मई 16 2024 | 03:45:25 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / कलाकारों को सताने लगा कोरोना का डर

कलाकारों को सताने लगा कोरोना का डर

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के डर से मनोरंजन की दुनिया भी अछूती नहीं रही। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए कई सितारों ने अपनी फिल्मों की शूटिंग को रीशेड्यूल कराने के अलावा, कई शहरों की यात्राओं और फिल्मों के प्रमोशन को भी रद्द कर दिया है। कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री को 500 करोड़ डॉलर के घाटे का सामना करना पड़ रहा है।

बॉलीवुड निर्माता भी फिल्मों की रिलीज पर रोक लगाने को लेकर इंतजार

संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग सार्वजनिक जगहों पर या भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बच रहे हैं। इससे सिनेमा हॉल और लाइव शो पर भी स्वाभाविक प्रभाव पड़ रहा है। हालांकि बॉलीवुड के कई निर्माता भी फिल्मों की रिलीज पर रोक लगाने को लेकर इंतजार करने के साथ ही परिस्थिति देख रहे हैं। वहीं वे कई शहरों में अपने फिल्म के प्रमोशनल टूर को रद्द कर रहे हैं। व्यापार विश्लेषक राजेश थडानी ने आईएएनएस से कहा, “फिलहाल भारत में अभी विकट परिस्थिति नहीं है, लेकिन लोग घबरा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि इस पर जल्द नियंत्रण पा लिया जाएगा। अगर यह और फैलता है तो इससे सिनेमा और व्यापार पर काफी असर पड़ेगा।

 3110 लोगों की मौत हो चुकी

मेरा मानना है कि इस समय वितरकों और निर्माताओं को अपनी फिल्मों का बीमा करा लेना चाहिए। अगर हम फिल्म देखने जाने की बात करते हैं, तो इस पर भी धीरे-धीरे असर पड़ेगा, क्योंकि लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं।” दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 90893 हो चुकी है, जबकि इससे 3110 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में बुधवार तक इससे संक्रमित लोगों के पुष्ट मामलों की संख्या 25 थी।

ये मूवीज आ रही

हालांकि फिल्मों की रिलीज की बात करें तो टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की ‘बागी 3’ 6 मार्च को रिलीज हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर इसके प्रदर्शन के आधार पर पता लगाया जा सकेगा कि भारत में इस महामारी के खौफ का कितना असर हुआ है। इसके अलावा आगामी दिनों में इरफान खान की ‘अंग्रेजी मीडियम’ (13 मार्च), अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ (24 मार्च), परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की ‘संदीप और पिंकी फरार’ (20 मार्च) और रणवीर सिंह की ’83’ (10 अप्रैल) रिलीज होने वाली है।

अमिताभ और आयुष्मान की गुलाबो सिताबो भी आ रही

जल्द ही अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’, वरुण धवन-सारा अली खान की ‘कुली नं. 1’, सलमान खान की ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’, अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, ‘बंटी और बबली 2’ और कंगना रनौत की ‘थलाइवी’ आने वाली है। साथ ही ‘हाथी मेरे साथी’, ‘गुंजन सक्सेना’, ‘रूही आफ्जा’, ‘लूडो’, और ‘चेहरे’ भी कतार में हैं। व्यापार विश्लेषक गिरीश जौहर ने कहा, “अभी तक घबराने जैसी कोई बात नहीं है। लोग डर रहे हैं, क्योंकि कोई भी खतरा मोल लेना नहीं चाहता है। मुझे लगता है कि अभी तक ऐसे हालात नहीं बने हैं जिससे मनोरंजन जगत पर असर पड़े। इसका असर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है, जिससे पूरी दुनिया के लोग डर गए हैं।”

Check Also

Anushka Sen reposts the iconic Amul India shoutout for her show, Dil Dosti Dilemma! Something big!*

अनुष्का सेन ने अपने शो, दिल दोस्ती डिलेमा के लिए प्रतिष्ठित अमूल इंडिया के शाउटआउट को फिर से किया पोस्ट! कही बड़ी बात!*

बेहद ही टैलेंटेड और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस वाली अनुष्का सेन ने वेब सीरीज “दिल दोस्ती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *