रविवार, अगस्त 03 2025 | 03:42:28 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / फोर्ड डीलरशिप्स पर दिशानिर्देशों के साथ काम शुरू
Work begins with guidelines at Ford dealerships

फोर्ड डीलरशिप्स पर दिशानिर्देशों के साथ काम शुरू

नई दिल्ली। ग्राहकों के लिए सुरक्षित व सैनिटाइज्ड वातावरण सुनिश्चित करने के मौलिक उपाय करने के बाद फोर्ड इंडिया अपनी डीलरशिप्स पर काम पुन: शुरू होने पर स्थानीय दिशानिर्देशों के अनुरूप सुविधा को प्राथमिकता दे रहा है। ग्राहकों के लिए फोर्ड डीलरशिप सुविधा उनके घरों पर अब डायल-ए-फोर्ड द्वारा उपलब्ध होगी।

ग्राहकों की सुविधा से समझौता नहीं

इस नए तरीके में सेल्स व सर्विस से जुड़ी विस्तृत व्यवस्था की प्रक्रिया व नीतियां हैं, जिनका नियंत्रण हैल्पलाइन के माध्यम से एक केंद्र द्वारा किया जाएगा। फोर्ड इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग, सेल्स व सर्विसिंग) विनय रैना ने कहा कि डायल-ए-फोर्ड हमारे फील्स लाइक फैमिली वादे का प्रदर्शन है, जिसके तहत हम ग्राहकों की सुविधा से कोई भी समझौता किए बिना सेल्स एवं सर्विस के सुरक्षित व हाइजिनिक स्टैंडर्ड प्रदान करते हैं।

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *