बुधवार, दिसंबर 17 2025 | 11:47:21 AM
Breaking News
Home / राजकाज / सीबीआई ने घूस मामले में एचडीएफसी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया
CBI arrested two HDFC employees in bribery case

सीबीआई ने घूस मामले में एचडीएफसी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया

जयपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) (सीबीआई) ने शुक्रवार को दो लाख रुपये के एक घूस मामले में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर नितिन निकम और रूरल सेल्स एक्जेक्यूटिव गणेश धाइगुडे को गिरफ्तार किया। दोनों पुणे जिले के बारामती के एचडीएफसी के बैंक में काम करते थे।

 कार्यालय और आवासीय परिसरों में भी छापा

एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि यह गिरफ्तारी एक शिकायत मिलने के बाद की गई। अधिकारी ने कहा कि शिकायत में यह आरोप लगाया था कि निकम ने शिकायकर्ता से बैंक से 99 लाख रुपये के लोन को स्वीकृत कराने के लिए 2.70 लाख रुपये की घूस (hdfc bank employee arrested bribe) की मांग की। एफआईआर में बताया गया कि बाद में हालांकि घूस की रकम 2.25 लाख रुपये पर तय हो गई और निकम ने अपने जुनियर धाइगोडे को घूस की रकम लेने के लिए भेजा। अधिकारी ने कहा, सीबीआई ने धाइगोडे को रंगे हाथों शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपये की राशि लेते हुए पकड़ा। निकम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि बारामती में आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसरों में भी छापा मारे गए। दोनों आरोपियों को पुणे में अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

यह भी पढें : चौथी तिमाही में 15.4 फीसदी बढ़कर 7280 करोड़ रुपये रहा HDFC बैंक का शुद्ध लाभ

Check Also

Now these new fees will have to be paid separately on the train ticket, traveling by railway will be expensive

रेलवे का बड़ा एक्शन: 3.02 करोड़ फर्जी IRCTC अकाउंट बंद, तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगा ब्रेक

New delhi. भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकटों की कालाबाजारी पर सख्त कदम उठाते हुए इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *