शुक्रवार, मई 17 2024 | 09:05:12 AM
Breaking News
Home / एक्सपर्ट व्यू / यूनियन एसेट का यूनियन मीडियम ड्यूरेशन फंड
Union Asset's Union Medium Duration Fund

यूनियन एसेट का यूनियन मीडियम ड्यूरेशन फंड

मुंबई। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) की सहायक कंपनी यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी और दाई-इची लाइफ  होल्डिंग्स, इंक ने यूनियन मीडियम ड्यूरेशन फंड की शुरुआत की घोषणा की। यह एक ओपन-एंडेड मीडियम डेट स्कीम है, जिसमें पोर्टफोलियो की मैकाले अवधि 3 से 4 साल के बीच होती है। यूनियन मीडियम ड्यूरेशन फंड का एनएफओ (Union Medium Duration Fund NFO) 24 अगस्त को खुला और 7 सितंबर को बंद हो जाएगा। एलॉटमेंट आवंटन 14 सितंबर को होगा और कंटीन्यूअस सेल तथा पुनर्खरीद (रीपर्चेज) के लिए यह 21 सितंबर को फिर से खुलेगा।

आवश्यक न्यूनतम निवेश 5000 रुपए

यह स्कीम क्रिसिल मीडियम टर्म डेट इंडेक्स के अगेंस्ट बेंचमार्क की गई है और पारिजात अग्रवाल व अनिंद्य सरकार इसको मैनेज करेंगे। इस स्कीम में आवश्यक न्यूनतम निवेश 5000 रुपए है और उसके बाद एक रुपए के गुणक में। यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी. प्रदीपकुमार ने कहा कि यूनियन मीडियम ड्यूरेशन फड की शुरुआत हमारी कंपनी की तरफ  से पेश की जा रही फिक्स्ड इनकम डेट स्कीम की कमी को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। पोर्टफोलियो का निर्माण हाई क्रेडिट क्वालिटी वाले पीएसयू, कॉर्पोरेट बांड्स और भारत सरकार की प्रतिभूतियों के स्ट्रेटजिक आवंटन के विवेकपूर्ण संयोजन से होगा।

 

Check Also

स्वच्छता योद्धा ने शुरू कि ऑनलाइन याचिका #AaoBolenPeriod

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय संगठन न्गुवु कलेक्टिव द्वारा संचालित शी क्रिएट्स चेंज प्रोग्राम से डिजिटल प्रचार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *