गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 01:37:21 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / जुकरबर्ग ने अमेरिका में टिकटॉक को लेकर चिंता जताई थी : रिपोर्ट
Zuckerberg raised concerns about TicTock in US: report

जुकरबर्ग ने अमेरिका में टिकटॉक को लेकर चिंता जताई थी : रिपोर्ट

नई दिल्ली। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा टिकटॉक (Tictock) को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताने से महीनों पहले ही अमेरिकी सांसदों के समक्ष Tictock को लेकर चिंता जता चुके हैं। समाचार पत्र द वाल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) ने यह जानकारी दी। समाचार पत्र द वाल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) ने यह जानकारी दी। रविवार को रिपोर्ट में कहा गया कि जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने तर्क दिया कि चीनी कंपनी बाइटडांस (Chinese Company Bytedance) के स्वामित्व वाला टिकटॉक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध नहीं है और अमेरिका के तकनीकी वर्चस्व के लिए खतरा है।

चीनी इंटरनेट कंपनियों की बढ़ती पैठ

डब्ल्यूएसजे की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल अक्टूबर के अंत में, जुकरबर्ग ने चीनी इंटरनेट कंपनियों (Chinese Internet Company) की बढ़ती पैठ के खिलाफ मजबूत तर्क भी दिया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में फेसबुक के सीईओ के साथ एक निजी डिनर की मेजबानी की थी। फेसबुक के सीईओ (Facebook CEO) ने स्पष्ट रूप से दलीली दी थी कि वाशिंगटन को फेसबुक को नियंत्रित करने के बारे में सोचने के बजाय चीनी इंटरनेट कंपनियों के बारे में अधिक चिंतित होना चाहिए।

Bytedance 90 दिनों में अमेरिका में छोडेगी टिकटॉक

इसी तरह के तर्क उन्होंने कई सीनेटरों के साथ अपनी बैठक के दौरान भी दिए गए थे, जिसके बाद अन्य अधिकारियों के साथ चिंताएं साझा की गई थीं और सरकार ने अंतत: कंपनी की एक राष्ट्रीय सुरक्षा समीक्षा शुरू की। ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में एक कार्यकारी आदेश जारी किया, जो बाइटडांस को 90 दिनों के भीतर अमेरिका में अपने टिकटॉक ऑपरेशन से अलग होने का विकल्प देता है। फेसबुक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर रील्स फीचर (Instagram Reals Features) लॉन्च किया है, जिसका फंक्शन टिकटॉक जैसा है।

रिलायंस ने पेश की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट, जूम को देगी टक्कर

Check Also

AI and Cybersecurity Leader SecureAuth Appoints Geoffrey Mattson to Help Enterprises Secure Complex Human, Machine, and AI-Agent Identities

AI और साइबर सुरक्षा लीडर, SecureAuth ने Geoffrey Mattson को नियुक्त किया, उद्यमों को जटिल मानव, मशीन और AI-एजेंट पहचानों को सुरक्षित करने में मिलेगी मदद

इरविन, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका. AI-संचालित आइडेंटिटी सिक्योरिटी (identity security) में अग्रणी, SecureAuth ने आज Geoffrey Mattson को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *