बुधवार, सितंबर 03 2025 | 04:22:13 AM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / Pusa Kisan Mela 2021: इस साल 25 से 27 फरवरी तक लगेगा किसान मेला
Pusa Kisan Mela 2021: Farmer's fair to be held from 25 to 27 February this year

Pusa Kisan Mela 2021: इस साल 25 से 27 फरवरी तक लगेगा किसान मेला

जयपुर। आईएआरआई (पूसा) (IARI (Pusa)) द्वारा किसानों के लिए उन्नत किस्मों विकसित होती रहती हैं. इसी कड़ी में पूसा (Pusa) द्वारा हर साल एक किसान मेले का आयोजन भी किया जाता है. इस साल यह किसान मेला (kisan mela) 25 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस मेला के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) रहेंगे.

किसान मेले में मिलेंगे बीज

किसान मेले के संबंध में आईएआरआई के डायरेक्टर डॉ. ए. के सिंह बताते हैं कि इस किसान मेले (kisan mela) में फसल उत्पादन की तमाम तकनीक और किस्मों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके साथ ही वैज्ञानिकों के साथ कृषि गोष्ठी आयोजित होगी, जिसमें किसानों के तामाम प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा. मेले में सबसे बड़ा आकर्षण बीज का होता है, तो इस साल किसान मेले (kisan Fair) में अनुसंधान में जो प्रमुख किस्में हैं- पूसा बासमती 1121, 1718, 1509, 1401, 1637 औऱ 1728 आदि प्रमुख किस्में उपलब्ध कराई जाएंगी.

धान की नई किस्म होगी उपलब्ध

इसके अलावा धान की एक नई किस्म विकसित की गई हैं, जो कि पूसा बासमती 1692 है. यह कम अवधि वाली किस्म है, जो लगभग 115 दिन में तैयार हो जाती है. इस किस्म की खासियत यह है कि यह पहले से बोई जाने वाली किस्म 1509 के मुकाबले प्रति हेक्टेयर 5 क्विटंल ज्यादा पैदावार देती है. ये किस्म किसानों के लिए काफी लाभकारी है, क्योंकि इस किस्म से सितंबर में खेत खाली हो जाता है, जिसके बाद आप खेत में मिर्च, आलू और सूरजमुखी की खेती कर सकते हैं. इस तरह फसल विविधीकरण से किसानों को काफी अच्छा लाभ मिल पाएगा.

कृषि क्षेत्र में भी अन्य क्षेत्रों की तरह निवेश और नवाचार में सुधार होना चाहिए: पीएम मोदी

Check Also

जेएम फाइनेंशियल प्राइवेट इक्विटी ने मोदीश ट्रैक्टरऔरकिसान प्राइवेट लिमिटेड (बलवान) में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया

मुंबई, जेएम फाइनेंशियल प्राइवेट इक्विटी ने मोदीश ट्रैक्टरऔरकिसान प्राइवेट लिमिटेड (बलवान) में 40 करोड़ रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *