गुरुवार, मई 01 2025 | 01:14:07 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / न्यू हॉलैंड एग्रिकल्चर का योकोहामा के साथ गठजोड़

न्यू हॉलैंड एग्रिकल्चर का योकोहामा के साथ गठजोड़

मुंबई। किसानों को खेती के प्राथमिक और उन्नत कामों में बेहतर सहूलियत देकर मजबूत बनाने के लिए न्यू हॉलैंड एग्रिकल्चर ने ट्रैक्टर टायरों के लिए योकोहामा ऑफ हाईवे टायर (Yokohama Of Highway tires) के ब्रांड ‘अलायंस’ (Brand ‘Alliance’) के साथ गठजोड़ किया है। इस गठजोड़ के बाद न्यू हॉलैंड एग्रिकल्चर के ट्रैक्टरों में जापानी कंपनी के कृषि टायर अलायंस ट्रैकप्रो (Alliance trackpro) विशाल का इस्तेमाल होगा, जिनसे ट्रैक्टर का प्रदर्शन बेहतर होगा, मिट्टी कम दबेगी और टिकाऊपन, गति एवं टायर के लंबे जीवन का फायदा एक साथ मिलेगा।

 भारी भरकम कृषि क्षेत्र के लिए एकदम उपयुक्त

योकोहामा ऑफ हाइवे टायर्स (Yokohama Of Highway tires) के प्रेसिडेंट (सेल्स) हरिंदर सिंह ने कहा कि न्यू हॉलैंड एग्रिकल्चर के साथ अपना सफर शुरू करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। इस गठजोड़ के जरिये हम न्यू हॉलैंड एग्रिकल्चर के ट्रैक्टरों को अत्याधुनिक खूबियों और बेहतरीन गुणवत्ता वाले टायर उपलब्ध कराएंगे। अलायंस ट्रैकप्रो विशाल उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला बायस टायर है, जो भारी भरकम कृषि क्षेत्र के लिए एकदम उपयुक्त है।

देश में आधुनिक किसानों की बदलती जरूरतों

ट्रैक्टर चलाने में आराम के साथ बेहतर पकड़ और अधिक टिकाऊपन जैसी खूबियों के कारण इन टायर से खेती का अनुभव और भी अच्छा हो जाता है। न्यू हॉलैंड एग्रिकल्चर के सेल्स निदेशक कुमार बिमल ने कहा कि योकोहामा ऑफ. हाइवे टायर्स के साथ गठजोड़ से हमारे ट्रैक्टरों को अतिरिक्त खूबी मिल जाएगी और वे देश में आधुनिक किसानों की बदलती जरूरतों और अपेक्षाओं को पूरा करेंगे।

कोरोना संक्रमण बढ़ने से हिचकोले खा रहा विमानन उद्योग

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत राजस्थान में 675 ई-बसें संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला

Jaipur. भारत के बी2जी, बी2बी और बी2सी सेक्टरों में अग्रणी यात्री बस सेवा कंपनियों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *