सोमवार , अप्रेल 29 2024 | 03:31:13 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / वीआईएल की विदेशी संपत्ति बिकेगी

वीआईएल की विदेशी संपत्ति बिकेगी

मुंबई। वीडियोकॉन की ब्राजील की संपत्तियों (Videocon’s Brazilian properties) के लिए जर्मनी की विंटरशैल डीईए, ब्राजील की पेट्रो रियो और भारत के वेदांत सहित 11 बोलीदालाओं ने दिलचस्पी दिखाई है। इन संपत्तियों का मूल्य 2 अरब डॉलर है। अगर यह सौदा सफल रहता है तो ऋणदाताओं को वीडियोकॉन (Videocon) के कर्ज समाधान से अतिरिक्त 15,000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं, जिससे कुल बकाये के करीब 40 फीसदी से ज्यादा की वसूली हो सकेगी।

भारतीय संपत्तियों को 3,000 करोड़ रुपये में हासिल करने की बोली जीत

वेदांत की होल्डिंग फर्म ट्विनस्टार पहले ही वीडियोकॉन (Videocon) की भारतीय संपत्तियों को 3,000 करोड़ रुपये में हासिल करने की बोली जीत चुकी है। इसने ऋणदाताओं को वीडियोकॉन की 6 फीसदी हिस्सेदारी देने की भी पेशकश की है। विंटरशैल ने समाधान योजना जमा कराने की समयसीमा को कम से कम एक महीना बढ़ाने का आग्रह किया है क्योंकि कंपनी को भूगर्भीय आंकड़े जांचने और आंतरिक बोर्ड से मंजूरी लेने के लिए अतिरिक्त समय चाहिए। इधर पेट्रो रियो भी सक्रियता से संपत्तियों की जांच-परख में लगी है और कंपोस बेसिन के अधिग्रहण के लिए बोली भी संशोधित कर दी है। सूत्रों ने कहा कि कंपनी इस संपत्ति के अधिग्रहण के लिए उत्सुक है।

बोली जमा कराने की समय सीमा जुलाई अंत तक बढ़ाने

उधर, ब्राजील की इनेवा एसए ने संपत्तियों के बारे में और जानकारी मांगते हुए बोली जमा कराने की समय सीमा जुलाई अंत तक बढ़ाने के लिए कहा है क्योंकि बोली लगाने के लिए उसे बोर्ड की मंजूरी लेनी होगी। बोलीदाता ने बीपीसीएल की सहायक इकाई और वीडियोकॉन (Videocon) की संयुक्त उपक्रम साझेदार भारत पेट्रो रिर्सोसेज से बात कराने का भी अनुरोध किया है ताकि सौदे को लेकर उसे भरोसा मिल सके।

एनएचएआई पर बढ़ रहा कर्ज, टोल राजस्व में कमी

Check Also

Nearly half of India's Gen Z population ready to travel abroad alone for the first time, reveals SkyScanner

स्काईस्कैनर ने खुलासा किया कि भारत में जेन ज़ी की लगभग आधी आबादी पहली बार अकेले विदेश जाने के लिए तैयार

जीवन के भव्य अनुभव लेने की इच्छा 46 प्रतिशत जेन ज़ी को ग्लोबल कंसर्ट और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *