शनिवार, दिसंबर 20 2025 | 12:09:13 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / रिलायंस ने दोबारा पेश की कैंपा कोला, क्या बाजार में जमा पाएगी धाक !
Reliance gave 1.7 lakh new jobs, total number of employees reached 6.5 lakh

रिलायंस ने दोबारा पेश की कैंपा कोला, क्या बाजार में जमा पाएगी धाक !

Jaipur. रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Reliance Consumer Products) (RCPL) ने 50 साल पुराने बेवरिज ब्रांड कैंपा (Campa Cola) को फिर से पेश किया है और वर्ष 1990 के दशक के अंत में प्रतिस्पर्धा में बाजार से बाहर किए जाने के बाद वह इसे सामान्य व्यापार में भी बेचेगी। RCPL अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) की सहायक कंपनी है और रोजमर्रा के उपभोग वाली वस्तुएं (FMCG) बनाती है।

22 करोड़ रुपये में ब्रांड खरीद

पिछले साल अगस्त में कथित तौर पर प्योर ड्रिंक्स से 22 करोड़ रुपये में यह ब्रांड खरीदने के बाद कोला की बड़ी एसकेयू (स्टॉक रखने वाली इकाई) को अपने सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट में रखा गया था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि शुरुआती दौर में शीतल पेय श्रेणी में तीन नए फ्लेवर कैंपा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज को शामिल किया जाएगा। पहले यह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध होगा। बाद में इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में पेश किया जाएगा। कैंपा-कोला 1970 और 1980 के दशक में एक लोकप्रिय शीतल पेय ब्रांड था, लेकिन कोका-कोला और पेप्सिको के आने के बाद ये पिछड़ता गया। बयान में कहा गया है कि आरसीपीएल ने इसे ‘द ग्रेट इंडियन टेस्ट’ का नाम दिया है। बाजार जानकारों के अनुसार घरेलू ब्रांड कैंपा सीधे तौर पर दुनिया की दो सबसे बड़ी कंपनियों- पेप्सीको और कोका कोलो को टक्कर देगा।

Check Also

JioCredit launches AI-based brand campaign

जियो-क्रेडिट ने लॉन्च किया एआई आधारित ब्रांड कैंपेन

एआई से तैयार ब्रांड फिल्म के जरिए बताई भारतीयों के सपनों की कहानी मुंबई. जियो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *