हैदराबाद. फोटोनिक्स और मेटामैटेरियल्स के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति पर चर्चा के लिए भारत और विश्व के बाकी हिस्सों से विशेषज्ञों को एक साथ लाने के लिए महिन्द्रा यूनिवर्सिटी (Mahindra University) 20 अप्रैल से तीन दिवसीय भारत-फ्रांस सम्मेलन की मेज़बानी करेगा। यह सम्मेलन फ्रंटियर्स इन फोटोनिक्स एंड मेटामैटेरियल्स विषय पर आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का आयोजन महिन्द्रा युनिवर्सिटी-इकोल सेंट्रल स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग (इंडिया) और इकोल सेंट्रल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (फ्रांस) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
गठबंधन की संभावना तलाशने के लिए एक अनूठा अवसर
IFCFPM2023 अनुसंधानकर्ताओं, अकादमिक क्षेत्र के विशेषज्ञों, युवा वैज्ञानिकों और उद्योग के पेशेवरों के लिए फोटोनिक्स एवं मेटामैटेरियल्स के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति पर चर्चा एवं विचारों के आदान प्रदान के लिए एक अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म है। यह सम्मेलन प्रतिभागियों को इस क्षेत्र में विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने, अपने अनुसंधान प्रदर्शित करने और गठबंधन की संभावना तलाशने के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।
कई प्रख्यात वक्ता देंगे व्याख्यान
अगले तीन दिनों के दौरान ओआरसी साउथैंपटन युनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेविड पायेन, युनिवर्सिटी डे लिले फ्रांस के प्रोफेसर वाटरलैंड मेनी, मरसेली युनिवर्सिटी, फ्रांस के प्रोफेसर मिगुएल अलोंसो , युनिवर्सिटी आफ वाटरलू, कनाडा के प्रोफेसर वेंगु लक्ष्मी नारायणन, एनपीएल नयी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर अचंता गोपाल, टीआईएफआर मुंबई के प्रोफेसर जी रवीन्द्र कुमार, साउथैंपटन युनिवर्सिटी के प्रोफेसर निकोले जेलुदेव और दुनियाभर से कई प्रख्यात वक्ता अपने व्याख्यान देंगे।
Corporate Post News