बुधवार, सितंबर 03 2025 | 04:21:54 AM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / 20 लाख किसानों को निःशुल्क वितरित होंगे सब्जियों के बीज
Vegetable seeds will be distributed free of cost to 20 lakh farmers

20 लाख किसानों को निःशुल्क वितरित होंगे सब्जियों के बीज

कृषक कल्याण कोष से व्यय होंगे 60 करोड़ रुपए

जयपुर। राज्य सरकार 20 लाख किसानों को निःशुल्क सब्जियों के बीज किट उपलब्ध कराएगी। इस पर राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषक कल्याण कोष से 60 करोड़ रुपए व्यय होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

बजट वर्ष 2023-24 में की थी घोषणा

गहलोत की स्वीकृति से प्रदेश के 5 लाख किसानों को 500 वर्गमीटर क्षेत्र में एकल फसल और 15 लाख किसानों को 100 वर्गमीटर क्षेत्र के लिए कोम्बो किचन गार्डन किट उपलब्ध करवाए जाएंगे। कोम्बो किचन गार्डन किट में खरीफ फसल के लिए टिण्डा, भिण्डी, मिर्च, ग्वार, लौकी, टमाटर व बैंगन, रबी फसल के लिए पालक, गाजर, मिर्च, मटर, मूली, टमाटर व बैंगन तथा जायद फसल के लिए ककड़ी, टिण्डा, भिण्डी, लौकी व ग्वार के बीज शामिल हैं। इसमें खरीफ-2023 के लिए 7 लाख, रबी 2023-24 के लिए 11 लाख एवं जायद-2024 के लिए 2 लाख किट वितरण का लक्ष्य है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी।

Check Also

जेएम फाइनेंशियल प्राइवेट इक्विटी ने मोदीश ट्रैक्टरऔरकिसान प्राइवेट लिमिटेड (बलवान) में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया

मुंबई, जेएम फाइनेंशियल प्राइवेट इक्विटी ने मोदीश ट्रैक्टरऔरकिसान प्राइवेट लिमिटेड (बलवान) में 40 करोड़ रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *