शनिवार, मई 18 2024 | 03:22:53 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 : राजनीति एवं रसायन विज्ञान विषय की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर
Professor (School Education) Competitive Examination-2022: Last chance for the candidates who were absent in the counseling of Politics and Chemistry

प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 : राजनीति एवं रसायन विज्ञान विषय की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक- राजनीति विज्ञान एवं रसायन विज्ञान विषय की काउंसलिंग के दौरान अनुपस्थित रहे विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को पात्रता जांच का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त विषयों के लिए विचारित सूचियों को क्रमशः 4 तथा 9 मई 2023 को जारी किया गया था। इन सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए आयोग द्वारा 5 जुलाई से 12 जुलाई 2023 तक काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। इस दौरान उक्त विषयों के अनुपस्थित अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए 19 जुलाई 2023 को उपस्थित होने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
संस्कृत, भौतिक विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय के लिए आयोजित काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा 11 जुलाई 2023 को उपस्थित होने का अवसर प्रदान किया गया था। इसमें अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए 18 जुलाई 2023 को आवश्यक रूप से आयोग में उपस्थित होना होगा। अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को पृथक से एसएमएस एवं पत्र के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है। इसके बाद पात्रता जांच के लिए अन्य कोई अवसर नहीं दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।

Check Also

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) के 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रभावी उद्बोधन ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित,  कुल 478 छात्रों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *