सोमवार, नवंबर 10 2025 | 10:27:04 AM
Breaking News
Home / रीजनल / मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति — हनुमानगढ़ में खुलेगा विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (एन.आई. एक्ट प्रकरण) न्यायालय
Chief Minister gave approval – 2600 posts will be filled on contract under Mahatma Gandhi NREGA scheme

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति — हनुमानगढ़ में खुलेगा विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (एन.आई. एक्ट प्रकरण) न्यायालय

कुम्हेर में संचालित कैम्प कोर्ट नियमित अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में परिवर्तित

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर जिले के कुम्हेर में संचालित कैम्प कोर्ट को नियमित अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में परिवर्तित करने तथा हनुमानगढ़ में विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (एन.आई. एक्ट प्रकरण) न्यायालय खोले जाने की मंजूरी दी है। उन्होंने इन न्यायालयों के लिए 26 नवीन पद सृजित करने की भी स्वीकृति प्रदान की है।

श्री गहलोत द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुसार कुम्हेर में संचालित कैम्प कोर्ट को नियमित अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में परिवर्तित किया जाएगा। इसके लिए पीठासीन अधिकारी, स्टेनोग्राफर ग्रेड-|, शरिस्तेदार ग्रेड-| तथा रीडर ग्रेड-| के 1-1 पद, लिपिक ग्रेड-| के 3 पद, लिपिक ग्रेड-|| के 2 पद तथा प्रोसेस सर्वर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 4-4 पद सृजित किये जाएंगे।

 

इसी प्रकार, हनुमानगढ़ में विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (एन.आई. एक्ट प्रकरण) न्यायालय खोले जाने के लिए 9 पद सृजित होंगे। इनमें पीठासीन अधिकारी, स्टेनोग्राफर ग्रेड-|, शरिस्तेदार ग्रेड-| तथा रीडर ग्रेड-| के 1-1 पद, लिपिक ग्रेड- के 3 पद तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 2 पद शामिल हैं।

 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने उक्त न्यायालयों के संचालन के लिए नवीन आइटम्स क्रय किये जाने तथा राजकीय भवन उपलब्ध नहीं होने तक किराये पर भवन लिये जाने की भी स्वीकृति दी है।

Check Also

Startup founder orders vegetarian biryani and gets non-vegetarian biryani, lands Swiggy and Behrouz in trouble

स्टार्टअप फाउंडर को वेज बिरयानी ऑर्डर करने पर मिली नॉन-वेज बिरयानी, स्विगी और बेहरोज की बढ़ी मुश्किलें

नई दिल्ली. स्टार्टअप फाउंडर और एंजेल-वन इन्वेस्टर उदित गोयनका ने ऑनलाइन फूड ऑडरिंग और डिलीवरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *