जयपुर। विश्व गठिया रोग दिवस के अवसर पर गुरुवार को सवाई मान सिंह अस्पताल की धन्वन्तरी ओपीडी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी और रुमेटोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आराधना सिंह ने आर्थराइटिस रोग के बारे में मरीजों को जानकारी दी।
उन्होंने गठिया रोग के कारण, लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में बताते हुए कहा कि गठिया रोग से बचने के लिए सही दिनचर्या का पालन करना चाहिएं। साथ ही सक्रिय जीवनशैली को अपनाना चाहिएं, संतुलित भोजन करना, तनावमुक्त रहना और नियमित चिकित्सकीय सलाह लेना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर इम्यूनोलॉजी और रुमेटोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने उपस्थित मरीजों की जिज्ञासाओं के जवाब दिएं।
इस कार्यक्रम में विभाग के डॉ. अविनाश जैन, डॉ. राशि माहेश्वरी सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे।
Corporate Post News