गुरुवार, मई 01 2025 | 02:28:02 PM
Breaking News
Home / रीजनल / लोकसभा चुनाव 2019: 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में होंगे चुनाव, 23 मई को काउंटिंग

लोकसभा चुनाव 2019: 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में होंगे चुनाव, 23 मई को काउंटिंग

 नई दिल्ली. 2019 आम चुनाव की घोषणा का इंतजार खत्म हो चला है। इलेक्शन कमीशन (Election Commission) ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा की कि आम चुनाव 2019 सात चरणों में होंगे और पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी। वहीं 7 चरणों के चुनाव के बाद वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी। यह भी कहा गया कि इस घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है।

घोषणा के मुताबिक चुनाव के 7 चरण इस तरह हैं-

पहला चरण 11 अप्रैल
दूसरा चरण 18 अप्रैल
तीसरा चरण 23 अप्रैल
चौथा चरण 29 अप्रैल
पांचवां चरण 6 मई
छठां चरण 12 मई
सातवां चरण 19 मई

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने कहा कि आम चुनावों के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया 18 मार्च 2019 से शुरू होकर 25 मार्च 2019 तक चलेगी। लोकसभा चुनावों के पहले चरण में 20 राज्यों के 91 निर्वाचन क्षेत्रों, दूसरे चरण में 13 राज्यों के 97 निर्वाचन क्षेत्रों, तीसरे चरण में 14 राज्यों के 115 निर्वाचन क्षेत्रों, चौथे चरण में 9 राज्यों के 71 निर्वाचन क्षेत्रों, पांचवें चरण में 7 राज्यों के 51 निर्वाचन क्षेत्रों, छठें चरण में 7 राज्यों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों और सातवें चरण में 8 राज्यों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे। यह भी घोषणा की गई कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनावों के साथ नहीं होंगे और जम्मू—कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर सुरक्षा कारणों से मतदान तीन चरणों में होगा।

Check Also

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यमुना जल की प्रगति की करेंगे समीक्षा— टास्क फोर्स की दूसरी संयुक्त बैठक 25 अप्रेल को हिसार में प्रस्तावित

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शावकों के जन्म पर दी बधाई

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के विभिन्न संरक्षित क्षेत्रों में शावकों के जन्म पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *