शुक्रवार, दिसंबर 19 2025 | 05:39:46 PM
Breaking News
Home / राजकाज / देवनानी ने शिक्षाविद् अशोक गुप्‍ता के निधन पर जताया शोक
Devnani expressed grief over the death of educationist Ashok Gupta

देवनानी ने शिक्षाविद् अशोक गुप्‍ता के निधन पर जताया शोक

गुप्ता ने महिला शिक्षा में किये नवाचार— देवनानी

जयपुर। राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने शिक्षाविद् अशोक गुप्‍ता के निधन पर गहरा दु:ख जताया है। देवनानी ने कहा कि स्‍व. गुप्‍ता ने महिला शिक्षा को नये आयाम दिये। शिक्षा में दिये गये स्‍व. गुप्‍ता के योगदान को प्रदेश में सदैव याद रखा जाएगा।

 

देवनानी ने कहा कि स्‍व. गुप्‍ता ने निजी क्षेत्र में शिक्षा के विस्‍तार का महत्‍वपूर्ण कार्य किया। स्‍व. अशोक गुप्ता सिर्फ एक शिक्षाविद् ही नहीं थे, वे शिक्षा के प्रबुद्ध विचारक भी थे। उन्होंने आई.आई.एस. विश्वविद्यालय और स्कूल की स्थापना कर शिक्षा को किताबी ज्ञान से आगे ले जाकर व्यावहारिकता, अनुशासन और नवाचार का संगम बनाया। देवनानी ने दिवंगत आत्‍मा की शांति और शोक संतप्‍त परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्‍वर से प्रार्थना की है।

Check Also

नए लेबर कोड से इन-हैंड सैलरी कम होगी या नहीं? सरकार ने किया साफ

New delhi. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि नए लेबर कोड (Labour Codes) लागू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *