सोमवार, अगस्त 18 2025 | 02:16:53 PM
Breaking News
Home / रीजनल / सक्षम जयपुर अभियान के तहत जागरुकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

सक्षम जयपुर अभियान के तहत जागरुकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम – भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में नागरिक सुरक्षा विभाग ने किया आयोजन – सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स को दिया गया आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण

 

जयपुर। नियंत्रक आपदा प्रबंधन एवं जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी (Disaster Management Controller and District Collector Dr. Jitendra Kumar Soni) के निर्देश पर सक्षम जयपुर अभियान के तहत जिले में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को सीकर रोड स्थिति भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में आपदा प्रबंधन जन जागरुकता कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुदेशकों ने सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स को आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान बचाव एवं उपायों की जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया।

 

उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा अमित शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवं युद्ध काल के दौरान बचाव के तरीकों से रूबरू करवाया गया। साथ ही ब्लैकआउट के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारियां दी गई। इस दौरान आपातकालीन बचाव पद्धतियों, सीपीआर,बेसिक फायर एवं फायर एक्सटिंग्विशर संचालन अभ्यास भी करवाया गया।

 

उन्होंने बताया कि जयपुर सक्षम अभियान के तहत नागरिक सुरक्षा विभाग के तत्वावधान में जिले के अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आमजन को हर आपात परिस्थिति में स्वयं एवं अन्य लोगों के बचाव के लिए बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही आपात स्थिति में क्या करें क्या ना करें गाइडलाइन की भी जानकारी प्रदान की जा रही है।

 

 

Check Also

TTF ट्रेवल एंड टूरिज़म फेयर

TTF ट्रेवल एंड टूरिज़म फेयर 2025, मुंबई में 11-13 अगस्त को आयोजित होगा TTF ट्रेवल एंड टूरिज़म फेयर, कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

जयपुर. TTF ट्रेवल एंड टूरिज़म फेयर, भारत के यात्रा उद्योग के लिए एक प्रमुख प्रदर्शनी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *