सोमवार, अक्तूबर 13 2025 | 09:54:21 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स की मेजबानी में TEDxIIHMRU का तीसरा अध्याय 29 अगस्त को
आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स की मेजबानी में TEDxIIHMRU का तीसरा अध्याय 29 अगस्त को

आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स की मेजबानी में TEDxIIHMRU का तीसरा अध्याय 29 अगस्त को

जयपुर. स्वास्थ्य सेवा और नवाचार को समर्पित, जयपुर स्थित आईएचएमआर यूनिवर्सिटी का ‘आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स’ इस बार एक विशेष अवसर के लिए तैयार है। शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को, यूनिवर्सिटी अपने परिसर में TEDxIIHMRU के तीसरे संस्करण की मेज़बानी करेगा । यह एक ऐसा मंच होगा जहां विचारों की नई उड़ान, प्रेरक कहानियों और भविष्य के निर्माण की झलक देखने को मिलेगी। यह आयोजन आईआईएचएमआर फाउंडेशन के मार्गदर्शन और सहयोग से संपन्न होगा।

 

“स्मॉल स्पार्क्स, बिग शिफ्ट्स” की थीम के अंतर्गत यह आयोजन ऐसे विचारशील नवाचारों, सामाजिक पहलों और प्रेरक अनुभवों का मंचन करता है, जिनकी शुरुआत छोटी रही हो, लेकिन जिन्होंने व्यापक सामाजिक प्रभाव उत्पन्न किया है।

 

इस एक दिवसीय कार्यक्रम में देशभर से कई जाने-माने वक्ता शामिल होंगे। इनमें ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले प्रसिद्ध डॉक्टर डॉ. आनंद बंग, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पीयूष मजूमदार, इम्यूनील थेरेप्यूटिक्स के सीईओ श्री अमित मुकीम, कैंपस फंड के ज़रिए छात्रों के स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने वाली उद्यमी सुश्री ऋचा बाजपेयी, और तकनीक व रचनात्मकता को जोड़कर नवाचार करने वाले श्री प्रवीण श्रीवत्स जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।

 

इस आयोजन के बारे में डॉ. पी.आर. सोडानी, प्रेसिडेंट, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, ने कहा, “यह आयोजन एक ही मंच पर नवाचार, उद्यमिता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने की आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विश्वविद्यालय निरंतर एक ऐसा अनुकूल वातावरण बनाने का प्रयास करता है जो प्रतिभाओं को पोषित करे, प्रेरित करे और छात्रों को अपने करियर में आत्मविश्वास से आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाए।”

 

आईआईएचएमआर फाउंडेशन की डायरेक्टर सुश्री यामिनी अग्रवाल ने कहा, “अक्सर समाज में बड़े बदलाव छोटे-छोटे विचारों से शुरू होते हैं। इस मंच के माध्यम से हम संवाद और सहयोग को प्रोत्साहित करना चाहते हैं, जो अंततः बड़े बदलावों की नींव बन सके। यह कार्यक्रम नवाचार, उद्यमिता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने में आईआईएचएमआर की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

 

एक समृद्ध सांस्कृतिक आयाम जोड़ते हुए, जयपुर कथक केंद्र, जो 1978 से जयपुर घराने की विरासत को आगे बढ़ा रहा है, सितार वादक शुभंकर शर्मा के साथ मिलकर एक सुंदर और जटिल प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा ।

 

आईआईएचएमआर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. एस.डी. गुप्ता, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी, ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड के सीईओ (पेमेंट स्कीम्स) श्री अयान अग्रवाल और आईआईएचएमआर फाउंडेशन की निदेशक सुश्री यामिनी अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्थायी परिवर्तन लाने के बारे में विचारों को प्रेरित करना है।

Check Also

IIHMR University organizes “Develop India Youth Connect Program”; youth power gains new dimension for economic progress

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में “विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम” का आयोजन; आर्थिक प्रगति के लिए युवा शक्ति को मिला नया आयाम

जयपुर. युवा नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की भावना को समर्पित एक प्रेरणादायी आयोजन के तहत, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *