शुक्रवार, नवंबर 28 2025 | 06:31:00 AM
Breaking News
Home / रीजनल / अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है राज्य सरकार -गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम
Minister of State for Home and Karauli District Incharge Minister Jawahar Singh Bedham

अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है राज्य सरकार -गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम

आमजन सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक रहकर लाभ प्राप्त करें

जयपुर। गृह राज्यमंत्री एवं करौली जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम के द्वारा देवनारायण मन्दिर परिसर, नन्दे भूमिया में आयोजित वार्षिक लक्खी मेले एवं कर्नल किरोडी सिंह बैंसला साहब की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने आमजन से सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए जागरूक रहने व हरियाळो राजस्थान के तहत एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश आमजन को दिया।

 

 

बेढ़म ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान से प्रेरणा लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार हरियालो राजस्थान वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश को हरा-भरा बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण व संवर्धन की भी बात की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है और इसके लिए अनेक योजनाएं संचालित कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कर्नल किरोडी सिंह बैंसला की मूर्ति का अनावरण भी किया।

 

करौली जिला प्रभारी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार धार्मिक नगरी जगदीश धाम मंदिर कैमरी को कार्ययोजना के अनुसार कृष्ण गमन पथ से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार पांचना बांध का पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जा रहा है। प्रदेश में करोडों रूपये के विकास कार्यो के शिलान्यास एवं लोकार्पण कर विकास कार्य करवाये जा रहे है। इस प्रकार करौली जिला अध्यात्मिक, सांस्कृतिक और चहुंमुखी विकास की ओर उतरोत्तर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा। उन्होंने युवा पीढी से अपील की कि वे नशे आदि व्यसनों से दूर रहे और शिक्षा पर अधिक ध्यान दें जिससे जिले, राज्य व देश की प्रगति में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकें। और प्रदेश की सरकार द्वारा सृजित किये जा रहे रोजगार के अवसरों का लाभ ले सकें। इस अवसर पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर सहित जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी और आमजन उपस्थित रहे।

Check Also

केआईयूजी 2025 में हिस्सा ले रहे पहलवानों ने कही अपनी बात: खेलो इंडिया पहल खेलों के प्रोत्साहन में कर रही है कमाल

मंगलवार को राजस्थान के पूर्वी शहर भरतपुर में कुश्ती की शुरुआत, इस सप्ताह लोहेगढ़ स्टेडियम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *