देहरादून. उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) के दूसरे सीजन में बहुप्रतीक्षित “UPL की आवाज़” स्पोर्ट्स प्रेजेंटर प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। इस प्रतियोगिता की विजेता बनीं 25 वर्षीय दीक्षा चौहान, जो देहरादून की रहने वाली हैं। दीक्षा ने अपने आत्मविश्वास, प्रभावशाली प्रस्तुति और खेल की गहरी समझ से निर्णायकों को प्रभावित किया। अब उन्हें टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर UPL के आधिकारिक प्रसारण और सोशल मीडिया टीम के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।
इस प्रतियोगिता का आयोजन Sspark Sports and Entertainment द्वारा किया गया था, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के प्रतिभाशाली युवाओं (18–45 वर्ष आयु वर्ग) को खेल प्रसारण में करियर बनाने का मौका देना था। सैकड़ों एंट्रियों और कठोर चयन प्रक्रिया के बाद, 10 फाइनलिस्ट चुने गए थे। फाइनल में दीक्षा ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति के दम पर जीत दर्ज की। Sspark Sports के संस्थापक राजीव खन्ना ने कहा, “हम दीक्षा को हार्दिक बधाई देते हैं। यह पहल उत्तराखंड की नई आवाज़ों को खेल प्रसारण में पहचान दिलाने के लिए की गई थी और हमें मिली प्रतिभा व उत्साह देखकर गर्व है।”
Corporate Post News